बिहार के नालंदा जिले में एक खौफनाक घटना को अंजाम देते हुए बुधवार को प्रेमी-प्रेमिका की कुदाल से काटकर हत्या कर दी गई। आशंका जताई जा रही है कि महिला के पति ने ही दोनों की हत्या की है। युवती की लाश कमरे में मिली है, जबकि युवक की लाश गेहूं के खेत में पाई गई। वारदात थरथरी थाना क्षेत्र के रूपनबिगहा गांव की है। हत्यारोपी पति दिल्ली में कमाई करता है।
मृत युवक की पहचान निशांत कुमार उर्फ छोटू के रूप में हुई है। वह हिलसा थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव का रहने वाला है। जबकि उसकी प्रेमिका युवती की पहचान रेखा (32) के रूप में हुई है। रेखा का पति आरोपी सबलू कुमार दिल्ली में रहकर कमाई करता है।
गांव वालों का कहना है कि वह बिना सूचना के अचानक घर पहुंचा और दोनों को एक साथ देखकर भड़क उठा। इसी वजह से उसने मौके पर मौजूद कुदाल से दोनों की हत्या कर दी और लाश को अलग-अलग जगह रखने के बाद भाग निकला।
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच-पड़ताल शुरू कर दी। स्थानीय डीएसपी संजय कुमार ने बताया कि पुलिस को दो लोगों की हत्या की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना करने के बाद छानबीन की रही है। कहा कि मामले का खुलासा जल्द ही कर दिया जाएगा। उनके मुताबिक प्रथमदृष्टया यह प्रेम संबंध का विवाद लग रहा हैय़

