सोशल मीडिया की इस स्टार को चाकू से गोदा, गला दबाया फिर गोली मारकर उसे जला डाला। इस भयानक हत्याकांड को लेकर अब अदालत का फैसला आ गया है। अदालत ने इस संगीन जुर्म के लिए लड़की के भाई को आजीवन कैद की सजा सुनाई है। पाकिस्तान की सोशल मीडिया स्टार कंदील बलोच के भाई को अपनी बहन की हत्या का दोषी पाया गया है। पड़ोसी मुल्क के सबसे हाईप्रोफाइल ऑनर किलिंग से जुड़े इस मामले में आरोपी को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है।
आपको याद दिला दें कि सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड तस्वीरों से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचने वाली कंदील की हत्या साल 2016 में जुलाई के महीने में की गई थी। उनकी हत्या के अगले दिन उनके भाई मुहम्मद वसीम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।
वसीम ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था कि उसे अपने किये पर पछतावा नहीं है। उसने कहा था कि कंदील का व्यवहार अब बर्दाश्त से बाहर हो गया था इसीलिए उसकी हत्या कर दी।
बहन की हत्या के दोषी ठहराये गए मोहम्मद वसीम के वकील सरदार महमूद ने ‘AFP’ से बातचीत करते हुए कहा कि इस मामले में काफी दिनों से फैसले का इंतजार था। मुल्तान के ईस्टर्न सिटी में स्थित कोर्ट ने उनके क्लाइंट को दोषी पाया और उन्हें उम्रकैद की सजा सुनाई है।
वसीम के वकील ने उम्मीद जताई कि हाईकोर्ट से उनके क्लाइंट को जमानत मिल जाएगी। इससे पहले मोहम्मद वसीम की मां अनवर मे ने कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि उनका बेटा रिहा कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ‘वह निर्दोष है…वो मेरी बेटी है और यह मेरा बेटा है।’
कलींद बलोच की हत्या ने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा था। कहा गया था कि बलोच ने रुढ़िवादी विचारों को छोड़ खुले विचार का समर्थन किया था इसीलिए उनकी हत्या कर दी गई। इस मामले के आरोपी पर कार्रवाई के लिए काफी दबाव भी था। बलोच की हत्या के बाद यहां की संसद ने नया कानून भी पास किया था जिसके तहत ऑनर किलिंग के मामलों में उम्रकैद की सजा का प्रावधान लाया गया था।
https://www.youtube.com/watch?v=2smr_NqJgTM
हालांकि कोई हत्या ऑनर किलिंग है या नहीं..? यह अदालत तय करेगी।कलींदी बलोच ने एक बार पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए टॉपलेस होने की बात भी कही थी। कई लोग उनके इस खुलेपन का विरोध करते थे तो कई लोग उनकी सोच का समर्थन भी करते थे। (और…CRIME NEWS)

