मुंबई के चांदीवली में एक वरिष्ठ नागरिक को उनकी आवासीय सोसायटी के बाहर चार पहिया वाहन से कुचल दिए जाने के लगभग डेढ़ महीने बाद मुंबई पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है। मुंबई पुलिस ने कथित तौर पर घटना के समय वाहन चला रहे नाबालिग के पिता पर सड़क हादसे का आरोप लगाया है। मामले की जांच करने वाली साकीनाका पुलिस जांच के बाद बताया है कि 14 साल के लड़के के पिता 40 वर्षीय शमशुल खान ने घर में वाहन की चाबियां इस तरह से रखी थीं कि नाबालिग बेटा उस तक आसानी से पहुंच सके।
हादसे का वीडियो वायरल होने के बाद साकीनाका पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
साकीनाका पुलिस के मुताबिक, घटना 6 सितंबर को हुई। ऑर्किड एन्क्लेव सोसायटी के बाहर एक कार ने एक वरिष्ठ नागरिक को टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गए। हालांकि, शुरुआत में कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई, लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कहा कि वे मामले की जांच कर रहे हैं।
मोटर वाहन अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की धाराओं के अनुसार पिता पर आरोप
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि जांच के दौरान वह इस नतीजे पर पहुंचे कि मोटर वाहन अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की धाराओं के अनुसार घटना के लिए पिता जिम्मेदार था। कानून के मुताबिक ऐसे मामले में अगर कोई नाबालिग गाड़ी चलाते हुए पाया जाता है, तो उसके अभिभावक को जिम्मेदार ठहराया जाएगा। एक अधिकारी ने बताया कि मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
नोएडा के हाई-राइज सोसायटी कैंपस में कार की ठोकर से बुजुर्ग महिला की मौत
इससे पहले हाल ही में राजधानी दिल्ली से लगे नोएडा की हाई-राइज आवासीय सोसायटी के अंदर एक कार की टक्कर लगने से एक 76 साल की बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से घायल हो गई और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी। गौतमबुद्धनगर पुलिस के मुताबिक, नोएडा सेक्टर 78 इलाके में एक उंची आवासीय सोसायटी में हुई थी। सोसायटी कैंपस में लगे सीसीटीवी कैमरे में साफ दिख रहा था कि कृष्णा नारंग नाम की बुजुर्ग महिला सैर कर रही थीं। तभी एक कार ने बुजुर्ग महिला को टक्कर मार दिया था। इसके बाद फुटेज में महिला को नीचे गिरते और सोसायटी के निवासियों को एक सुरक्षा गार्ड के साथ मदद के लिए दौड़ते देखा जा रहा था।
