Underworld Don Chhota Rajan Poster: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन (Underworld Don Chhota Rajan) के जन्मदिन पर बधाई देने के लिए लगाए गए बड़े पोस्टर्स के सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल होने के बाद मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने बड़ी कार्रवाई की है। मुंबई के मलाड (Malad) में इस मामले में छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। केस के आरोपियों में उस शख्स का नाम भी शामिल है जिसने जेल में बंद माफिया डॉन छोटा राजन के जन्मदिन पर कबड्डी टूर्नामेंट (Kabaddi event) के आयोजन का दावा किया था।

Chhota Rajan के जन्मदिन पर कबड्डी का आयोजन

दरअसल, असामाजिक तत्वों ने अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को जन्मदिन की बधाई (Birthday Wishes) देते हुए इस मौके पर मुंबई के मलाड में कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित किए जाने से जुड़ा बैनर और पोस्टर कई जगहों पर लगा दिया गया था। इसमें बताया गया है कि माफिया डॉन छोटा राजन (Chhota Rajan) के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मलाड में 14 और 15 जनवरी को शाम 6 बजे कबड्डी प्रतियोगिता (Kabaddi event) का आयोजन किया जाएगा।

Mumbai Police ने लिया पोस्टर का संज्ञान, 6 लोगों पर केस

जानकारी के मुताबिक सीआर सामाजिक संघटना महाराष्ट्र राज्य की ओर से लगाए गए बैनर- पोस्टर (Banner – Poster ) की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। इसके बाद मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने मामले का स्वतः संज्ञान लेते हुए 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की शुरुआत की। मुंबई पुलिस ने तमाम जगहों से विवादित पोस्टर और बैनर भी हटवा दिए।

साल 2020 में भी सामने आया था ऐसा पोस्टर- बैनर

मुंबई के कुख्यात गैंगस्टर छोटा राजन के जन्मदिन (Underworld Don Chhota Rajan Birthday) पर साल 2020 में भी बधाई देने का पोस्टर- बैनर लगाए जाने का मामला सामने आया था। उस समय मुंबई के ठाणे (Thane) इलाके में दो जगहों पर बड़े-बड़े बैनर और पोस्टर लगाए गए थे। मुंबई पुलिस ने तब भी इस मामले में कार्रवाई करते हुए कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था। उसके दो साल बाद अब फिर से ऐसा ही मामला सामने आया है।

कौन है Underworld Don Chhota Rajan

मुंबई में सीरियल बम ब्लास्ट 1993 मामले (Mumbai Serial Blast 1993 Case) में आरोपी गैंगस्टर छोटा राजन (Underworld Don Chhota Rajan) का असली नाम राजेंद्र निकलजे है। काफी मशक्कत के बाद उसे इंडोनेशिया के बाली से गिरफ्तार किया गया था। साल 2015 में छोटा राजन को प्रत्यर्पित कर भारत लाया गया था। बीते साल नवंबर महीने में बॉम्बे सत्र न्यायालय की विशेष सीबीआई अदालत (Special CBI Court) ने अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन समेत 4 आरोपियों को डबल मर्डर केस में बरी कर दिया था। यह केस साल 2010 में छोटा शकील गैंग के आसिफ दधी उर्फ ​​छोटे मियां और शकील मोदक की गोली मारकर हत्या का था। इस डबल मर्डर केस में छोटा राजन पर आपराधिक साजिश रचने का आरोप था।