मुंबई की ओशिवारा पुलिस ने मंगलवार को जोगेश्वरी (पश्चिम) के एक 27 वर्षीय व्यक्ति को अपनी ही पत्नी का यौन उत्पीड़न करने के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपी पति सोशल मीडिया के प्लेटफ़ॉर्म इंस्टाग्राम पर ग्यारह अलग-अलग फर्जी प्रोफाइल बनाकर पत्नी को परेशान कर रहा था। मामले में बताया गया है कि महिला ने पिछले साल तीन तलाक देने के चलते पति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

इस मामले में 30 वर्षीय शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया था कि वह अपने माता-पिता और तीन साल की बेटी के साथ रहती है। उसके पास तीन इंस्टाग्राम प्रोफाइल हैं। जिसमें एक उसकी निजी प्रोफाइल है, एक उसकी तीन साल की बेटी की है, जिसे वह स्वयं हैंडल करती है और एक प्रोफाइल उसके कुकिंग से जुड़े शौक के लिए है।

शिकायतकर्ता के मुताबिक, दिसंबर 2021 में उसे अज्ञात इंस्टाग्राम अकाउंट से अश्लील संदेश मिलने लगे थे। पहले तो उसने उन्हें नजरअंदाज किया, लेकिन इस एकाउंट्स से आने वाले मैसेजों में अपशब्दों की भरमार होने लगी। इसके बाद जब महिला ने अपनी बेटी के इंस्टाग्राम अकाउंट को चेक किया और उसे भी कई अकाउंट से अभद्र और अपमानजनक मैसेज मिले थे। शिकायत में महिला ने कुल मिलाकर ऐसे 11 इंस्टाग्राम अकाउंट की जानकारी दी थी।

ऐसे मैसेजों से तंग आकर महिला ने इस साल फरवरी में ओशिवारा पुलिस स्टेशन में मदद मांगी थी। जहां इस मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा 500, 501, 504, 506, 509 और आईटी एक्ट की धारा 66 सी के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी। पुलिस ने मामले में जांच बढ़ाई तो तकनीकी साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने आरोपी का पता लगा लिया, जिसमें पता चला कि आरोपी शख्स शिकायतकर्ता का पति ही था।

इस मामले में जांच के दौरान पुलिस को यह भी पता चला कि आरोपी ने 2021 में शिकायतकर्ता को तीन तलाक दिया था। जिसके बाद महिला ने पुलिस से संपर्क किया था और उसके खिलाफ मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) अधिनियम, 2019 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई थी। मामला दर्ज होने के बाद से ही आरोपी पति ने पत्नी को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था।