मुंबई में शनिवार की रात एनसीपी (अजित पवार गुट) नेता बाबा सिद्दीकी की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद से पुलिस जांच में जुटी हुई है। आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ जारी है। इसी बीच ये बात सामने आई है कि गोली लगने बाद बाबा सिद्दीकी ने क्या कुछ कहा था। मिड-डे ने अपनी एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया है।
मिड-डे के अनुसार संस्था ने सिद्दीकी के कार्यकर्ताओं से बात की, जो शूटिंग के दौरान ऑफिस में मौजूद थे। बातचीत के दौरान कार्यकर्ताओं ने सिद्दीकी की हत्या के लिए न्याय की मांग की। साथ ही हत्या का आदेश देने वाले मास्टरमाइंड को भी जल्द गिरफ्तार करने की अपील की।
कार्यकर्ता ने बताया कि गोली लगने के बाद बाबा सिद्दीकी ने कहा, ” मुझे गोलियां लगीं हैं… मैं बच नहीं पाऊंगा… मैं मर जाऊंगा…।”
रिपोर्ट के मुताबिक एक कार्यकर्ता ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, “सुबह करीब 11 बजे, बाबा सिद्दीकी अपने विधायक बेटे जीशान के साथ खेरवाड़ी स्थित उनके कार्यालय पहुंचे। यहां स्थानीय समुदाय ने एक कार्यक्रम आयोजित किया था और बाबा व जीशान दोनों को इन्वाइट किया था।”
कार्यकर्ता ने बताया, ” शाम को जीशान और सिद्दीकी ने ऑफिस में नमाज़ पढ़ी। नमाज़ के बाद, जीशान ने अपने पिता से कहा कि वो कुछ खाना लेने के लिए चेतना कॉलेज के पास जा रहे हैं। जीशान ऑफिस से चला गए और बाबा सिद्दीकी ने उनसे कहा कि वो भी अपना काम खत्म करने के तीन मिनट बाद निकल जाएंगे। पिता-पुत्र ने रविवार को नौपाड़ा में एक नई परियोजना के उद्घाटन के लिए एक बैठक की योजना भी बनाई गई थी।”
बता दें कि सिद्दीकी के बेटे जीशान के ऑफिस के पास लगे कैमरों की सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को पता चला है कि शूटर आधे घंटे से अधिक समय तक ऑफिस के बाहर इंतजार कर रहे थे और दशहरे के अवसर पर स्थानीय मंडल द्वारा भक्तों को दिया जाने वाला मुफ्त शरबत पी रहे थे।
इसी क्रम में जब सिद्दीकी बाहर आए तो उन्होंने Y सिक्योरिटी को भेदते हुए उनकी हत्या कर दी। 15 दिन पहले हत्या की धमकी मिलने के कारण उन्हें Y सिक्योरिटी दी गई थी। Y सिक्योरिटी के बारे में ज्यादा पढ़ें...