मुंबई क्राइम ब्रांच ने गैंगस्टर एजाज लकड़ावाला को 2 करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में हिरासत में लिया है। एजाज लकड़ावाला पर एक होटल व्यवसायी को कथित तौर पर धमकाने और दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप है। मुंबई पुलिस की एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने तलोजा जेल से लकड़ावाला को हिरासत में लिया है। साल 2020 में पटना से गिरफ्तार होने के बाद से वह इसी जेल में बंद था।

जानकारी के अनुसार, मुंबई क्राइम ब्रांच ने होटल व्यवसायी अली रजा आब्दी को कथित तौर पर धमकाने और दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में एजाज पर यह कार्रवाई की है। पुलिस को शक है कि कभी शिकायतकर्ता होटल व्यवसायी अली रजा आब्दी के लिए काम करने वाले कथित चोर मोहम्मद फासी ने ही गैंगस्टर लकड़ावाला को फोन नंबर व अन्य जानकारियां उपलब्ध कराई थी।

शिकायतकर्ता होटल व्यवसायी अली रजा आब्दी ने पुलिस को शिकायत में बताया था कि उन्हें 2013 और 2018 में अंतरराष्ट्रीय नंबरों से गैंगस्टर से धमकी भरे फोन आए और अपने व्यवसाय को सुचारू रूप से चलाने के लिए 2 करोड़ रुपये की रंगदारी की मांग की गई थी। पुलिस ने लकड़ावाला को हिरासत में लेकर मामले में पूछताछ की जिसमें गैंगस्टर ने कथित तौर पर अली आब्दी को जबरन वसूली के लिए धमकी देने की बात स्वीकार की।

शिकायतकर्ता अली रजा आब्दी शीशा स्काई लाउंज के मालिक हैं और उन्हें ही लकड़ावाला की तरफ से धमकाया गया था। एजाज लकड़ावाला को जनवरी 2020 में बेटी सोनिया की निशानदेही पर पटना जंक्शन के पास मीठापुर ओवरब्रिज से गिरफ्तार किया गया था। वह गिरफ्तार होने के बाद से ही तलोजा जेल में बंद था और उसके खिलाफ महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण कानून (मकोका) के तहत मामला दर्ज किया गया था।

ज्ञात हो कि, एजाज लकड़ावाला मुंबई के जोगेश्वरी इलाके का रहने वाला था और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का करीबी रहा है। एजाज पर करीब दो दर्जन से अधिक केस दर्ज हैं, जिनमें हत्या, अपहरण और फिरौती जैसे संगीन जुर्म शामिल हैं। एजाज साल 2004 में अस्पताल से फरार हो गया था और माना जाता था कि वह साउथ अफ्रीका में कहीं रह रहा था। मुंबई में माफिया राज के दौर में एजाज छोटा राजन गैंग का सदस्य रहा था।