मुंबई की एक महिला वकील ने शिकायत दर्ज कराई है कि ट्रैफिक सिग्नल के पास उनका यौन उत्पीड़न हुआ है औऱ पुलिस ने उनकी मदद नहीं की। महिला वकील का कहना है कि 31 दिसंबर की सुबह करीब 10 बजकर 44 मिनट पर जब वो अपनी कार से जा रही थीं तब मोटरसाइकिल पर सवार 2 लोगों ने जानबूझ कर रेड लाइट जंप किया।
महिला वकील का कहना है कि उन्होंने सही समय पर ब्रेक लगाया वरना उनकी कार औऱ मोटरसाइकिल से टक्कर हो सकती थी। महिला वकील का दावा है कि मोटरसाइकिल सवार लड़कों ने उनकी तरफ गंदा इशारा किया और फिर वहां से फरार हो गए।
महिला वकील का आऱोप है कि इस घटना के बाद उन्होंने मदद के लिए इमरजेंसी 100 नंबर पर डायल किया। महिला वकील का कहना है कि फोन पर एक महिला पुलिस ने उनसे कहा कि वो अपने साथ हुई इस घटना के संबंध में नजदीकी थाने में रिपोर्ट करें। महिला वकील का कहना है कि वो कम से कम सीसीटीवी सर्विलांस कैमरे की मदद से मोटरसाइकिल का रजिस्ट्रेशन नंबर उपलब्ध कराएं। लेकिन पुलिस ने इससे इनकार कर दिया।
‘The Times Of India’ की रिपोर्ट के मुताबिक महिला वकील ने कहा कि अगर कोई दिनदहाड़े मुझे चाकू दिखाया होता और उस वक्त अगर मैंने 100 नंबर पर डायल किया होता तब पुलिस का क्या रिएक्शन होता। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 100 नंबर से मिले इस प्रतिक्रिया के बारे में उन्होंने पुलिस मुख्यालय में अपनी शिकायत भी दर्ज कराई है।
