ग्लैमर वर्ल्ड में जब कभी किसी उभरते कलाकार की मौत होती है तो यह घटना सभी को सन्न कर देती है। आज बात एक ऐसी संघर्षशील एक्ट्रेस की जिसकी हत्या सिर्फ इसलिए कर दी गई क्योंकि उसने शरीरीक संबंध बनाने से इनकार कर दिया था। हम बात कर रहे हैं मानसी दीक्षित की। साल 2018 में मानसी दीक्षित कि मौत ने मनोरंजन जगत को चौंका दिया था।

आरोप लगा था कि 19 साल के एक उभरते फोटोग्राफर सैयद मुजम्मिल ने 20 साल की इस खूबसूरत मॉडल की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी थी क्योंकि उन्होंने उसके साथ सेक्स करने से इनकार किया था। 15 अक्टूबर, 2018 को मानसी दीक्षित की हत्या अंधेरी स्थित उनके घर में की गई थी। बांगुर नगर पुलिस ने अपनी चार्जशीट में यह बात कही थी।

उस वक्त पुलिस ने बताया था कि मुजम्मिल हत्या के महज कुछ ही दिनों पहले से मॉडल को जानता था। मानसी दीक्षित ने कुछ एल्बम और शॉर्ट फिल्मों में काम किया था। मुजम्मिल ने पुलिसिया पूछताछ में कहा था कि ‘मैंने उसे फोटोशूट का लालच देकर बुलाया था। मैंने उससे शारीरीक संबंध बनाने के लिए कहा था। जब उसने इनकार कर दिया तब मैंने एक लड़की के टेबल से उसके सिर पर वार कर दिया था।’

पुलिस ने अपनी चार्जशीट में उस वक्त कहा था कि सिर पर गंभीर चोट लगने की वजह से जब मॉडल बेहोश हो गई तब आरोपी ने मॉडल के साथ अश्लील हरकत और दुष्कर्म का प्रयास किया था। पुलिस ने सीमेन के सैंपल भी मुजम्मिल के कपड़ों के ऊपर से जुटाए थे।

उस वक्त पुलिस ने बताया था कि मुजम्मिल ने हत्या के बाद मॉडल के मृत शरीर को एक बैग में रख दिया था। इसके बाद उसने एक कैब बुक किया था। जब कैब ड्राइवर ने पूछा था कि यह बैग इतना भारी क्यों है? तब मुजम्मिल ने अपनी राइड कैंसिल कर दी थी।

इसके बाद मुजम्मिल ने उस वक्त दूसरा कैब बुक किया था और डेस्टिनेशन एयरपोर्ट डाला था। कैब में बैठने के बाद मुजम्मिल ने लोकेशन बदल कर मलाड का कर दिया था। इस कैब के ड्राइवर ने पुलिस को बताया था कि लोकेशन पर पहुंचने के बाद उसने सड़क किनारे फुटपाथ पर अपने बैग को छोड़ दिया और फिर ऑटो रिक्शा लेकर वहां से चला गया। वो काफी जल्दी में था। इसके बाद ड्राइवर ने पुलिस को फोन किया था।

बाद में  पुलिस ने मुजम्मिल को उसके ओशिवारा अपार्टमेंट से गिरफ्तार किया था। मुजम्मिल के घरवालों ने पुलिस को बताया था कि घटना से एक दिन पहले मुजम्मिल को अपने रिश्तेदारों से मिलने के लिए मुंबई से हैदराबाद आना था। इस मामले में पुलिस ने 2 अन्य लड़कियों का भी बयान दर्ज किया था जिन्हें मुजम्मिल ने फोटो शूट के लिए अप्रोच किया था।