मध्यप्रदेश के श्योपुर में एक राजस्व विभाग को फेसबुक पर कमेंट्स करने के लिए उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है। बता दें कि राजस्व विभाग की एक अधिकारी को फेसबुक पर ‘आपत्तिजनक’ टिप्पणी करने का आरोप लगा है जिसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया। गौरतलब है कि यह वहीं महिला अधिकारी हैं जिंहोने अमिताभ बच्चन के क्विज शो ‘केबीसी’ में 50 लाख रुपए का इनाम जीता था। मामले की जांच तल रही है। केबीसी शो इससे पहेल भी कई बार विवादों में घिरता रहा है।

क्या है पूरा मामलाः मामले में एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार (27 दिसंबर) को बताया कि तहसीलदार अमिता सिंह तोमर ने 23 दिसम्बर को एक व्यक्ति की टिप्पणी पर जवाब अपलोड किया था। बता दें कि उस व्यक्ति ने कराहल इलाके में अतिक्रमण हटाने को लेकर टिप्पणी की थी जिस पर अधिकारी ने जवाबी टिप्पणी की। अधिकारी को धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा है।

Hindi News Today, 28 December 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करे

अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया सस्पेंडः अधिकारियों के अनुसार तहसीलदार अमिता सिंह पर आरोप है कि अपने पोस्ट में उन्होंने धार्मिक मामले पर टिप्पणी करते हुए खराब शब्दों का प्रयोग किया था। उन्होंने बताया कि चंबल की डिविशनल कमिश्नर रेणु तिवारी ने मंगलवार (24 दिसंबर) को कारण बताओ नोटिस का जवाब मिलने के बाद उन्हें गुरुवार (26 दिसंबर) को निलंबित कर दिया।

केबीसी के अन्य विवादः बता दें कि शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 11’ में भी एक भी विवाद हो गया था। शो के दौरान एक सवाल पर छत्रपति शिवाजी महाराज के पूरे नाम की बजाय केवल ‘शिवाजी’ का इस्तेमाल गया था। वहीं अन्य ऑप्शन में राजाओं के नाम पुरे दिए हुए थे। इसको लेकर विवाद खड़ा हो गया था। इसके अलावा ऐसे कई विवादों में केबीसी पहले भी घिर चुका है।