उत्तर प्रदेश के फिरोज़ाबाद में पुलिस के एक सिपाही को कार ड्राइवर ने जमकर पीटा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। सिपाही मध्य प्रदेश में पोस्टेड है। घटना टुंडला के उसायनी चौराहे का है। बताया जा रहा है कि आरोपी ईको कार ड्राइवर का आगरा में किसी बात को लेकर उससे विवाद हुआ था।
दो दिन पहले हुआ था विवाद : आरोप है कि दो दिन पहले एमपी के सिपाही ने इको कार ड्राइवर से मुफ्त में बैठाकर ले चलने को कहा था। उसने मना कर दिया तो दोनों में कहासुनी हो गई थी। इसके बाद सिपाही एक बोलेरो पर बैठकर चला गया। टुंडला थाना क्षेत्र के उसायनी चौराहे पर पहुंचने पर संयोग से बोलेरो से उसी कार वाले की टक्कर हो गई। इस दौरान सिपाही ने बोलेरो का पक्ष लिया तो कार वाला युवक भड़क उठा। उसने सड़क पर सिपाही का कालर पकड़कर जमकर पिटाई करनी शुरू कर दी। उसको जमीन पर गिराकर घसीटा।
Hindi News Today, 30 November 2019 LIVE Updates: दिन भर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
#फ़िरोज़ाबाद : बोलेरो गाड़ी के टकराने पर इको कार चालक ने की पुलिसकर्मी की पिटाई, इको कार चालक ने पुलिसकर्मी को ही सड़क पर गिरा गिरा कर पीटा, पुलिस कर्मी मध्य प्रदेश में तैनात बताया जा रहा है, थाना टुंडला के उसायनी के नेशनल हाईवे 2 की घटना @firozabadpolice @Uppolice pic.twitter.com/nDpOpZrsz6
— Jantantra Tv (@JantantraTv) November 30, 2019
स्थानीय चौकी की पुलिस ने मामला रफा दफा कराया : इस बीच सूचना मिलने पर स्थानीय चौकी की पुलिस भी आ गई। दोनों पक्षों को अलग कर फटकार लगाई। विवाद बढ़ने से पहले ही पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला रफा दफा कर दिया। इस मामले में किसी भी तरफ से कोई केस दर्ज नहीं कराया गया है। बाद में दोनों लोग वहां से चले गए।
भीड़ में से कुछ लोगों ने घटना का वीडियो बना लिया : वर्दीधारी सिपाही की सरेआम बीच सड़क पर पिटाई होती देख वहां पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। कई लोग घटना का वीडियो भी बनाने लगे। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुई तो लोगों के बीच सिपाही की पिटाई की चर्चाएं होने लगीं।