मध्य प्रदेश के गुना से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां दबंगों ने जमीन विवाद के मामले में बर्बरता की हद पार कर दी और एक आदिवासी महिला को जिंदा जलाने की कोशिश की। हालांकि, महिला गंभीर रूप से घायल है और उसका अस्पताल में इलाज जारी है। इस मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक फरार है।
क्या है मामला: पुलिस के मुताबिक, मामला एमपी के गुना जिले के बमौरी थाना के धनोरिया का गांव का है। इसी गांव में रहने वाली रामप्यारी शनिवार को दोपहार में करीब ढाई से तीन बजे के बीच अपने खेत पर गई थी। खेत में रहने के दौरान ही महिला का श्याम, हनुमत और प्रताप के साथ कहासुनी हो गई। कहासुनी से बात यहां तक जा पहुंची की तीनों ने कथित तौर पर महिला को डीजल डालकर जला दिया।
जमीन कब्जे का है विवाद: इस घटना में वीडियो भी वायरल है जिसमें दिख रहा है महिला रामप्यारी खेत में दौड़ रही है और उसके शरीर से धुंआ उठ रहा है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर तुंरत पुलिस अधिकारी पहुंच गए। बताया गया कि मामला जमीन कब्जे से जुड़ा हुआ है। पीड़िता के पति अर्जुन ने बताया है कि गांव के ही तीनों आरोपी उनकी जमीन पर कब्जा करने के लिए दबाव बना रहे हैं।
जमीन के लिए लड़ी थी कानूनी लड़ाई: जानकारी के अनुसार, रामप्यारी और उनके पति अर्जुन ने छह महीने पहले ही कानूनी लड़ाई लड़कर जमीन पर कब्ज़ा पाया था। उससे पहले आरोपियों का इस जमीन पर कब्ज़ा था। कुछ समय पहले राजस्व विभाग की टीम ने आरोपियों के कब्जे से जमीन लेकर रामप्यारी को दी थी। जिसके बाद महिला ने खेती शुरू का दी थी।
खेत की जुताई के दौरान विवाद: पुलिस के मुताबिक, रामप्यारी और अर्जुन के खेतों में शनिवार शाम को आरोपियों द्वारा जमीन की जुताई की जा रही है, जब यह बात रामप्यारी को पता चला तो उसने जुताई का विरोध किया। इसी में बढे विवाद के बाद कथित तौर पर तीनों आरोपियों ने डीजल डालकर महिला को जिंदा जलाने की कोशिश की।
दो आरोपी अरेस्ट: इस घटना में रामप्यारी करीब 80 फीसदी झुलस गई, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महिला की हालत गंभीर है जबकि मामले में 2 लोगों की गिरफ्तारी कर ली गई है। पुलिस के मुताबिक, इसी घटना से जुड़ा आरोपी फरार है।