मशहूर फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ (Uri: The Surgical Strike) के अभिनेता विक्की कौशल ने अपने ऊपर लगे ड्रग्स पार्टी करने के आरोपों पर अब जवाब दिया है। यहां सबसे पहले आपको बता दें कि अभिनेता विक्की कौशल समेत कई बॉलीवुड हस्तियों पर कुछ दिनों पहले शिरोमणि अकाली दल के नेता मजींदर सिंह सिरसा ने ड्रग्स पार्टी करने का आरोप लगाया था। इन आरोपों को लेकर काफी बवाल भी मचा था। अब उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक के अभिनेता ने सामने आकर अपनी सफाई पेश की है।
‘Pinkvilla’ के मुताबिक विक्की कौशल ने कहा कि इस तरह के आरोपों ने उनपर गहर प्रभाव डाला। विक्की कौशल ने कहा कि ‘मैंने ये समझा है कि जो लोग आपको निजी तौर से नहीं जानते हैं वे कुछ देखते हैं और आपके बारे में राय बनाने लगते हैं। ये ठीक है… मुझे इससे शिकायत नहीं है… लेकिन कई बार जब आप अपनी समझ के सहारे कुछ भी सोचकर सामने वाले को लेबल कर देते हैं…वो ठीक नहीं है।’
विक्की कौशल ने कहा कि उस दिन पार्टी के बाद वो एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए अरुणाचल प्रदेश चले गए थे। ‘मैं अगले 4 दिनों के लिए आर्मी के साथ था और वहां मेरे मोबाइल में नेटवर्क नहीं था। इन सभी आरोपों के बारे में मुझे मुंबई आने के बाद पता चला…लेकिन मुझे कुछ भी अंदाजा नहीं था इसलिए मैंने ट्विटर और दूसरे सोशल मीडिया अकाउंट्स चेक किये जिसे देखकर मैं हैरान रह गया। इसने मुझपर बुरा प्रभाव डाला।’
विक्की कौशल ने कहा कि ‘हम सभी जानते थे कि वहां वीडियो बनाया जा रहा है और वीडियो शूट होने से 5 मिनट पहले तक करण जौहर की मां हीरू जौहर हमलोगों के साथ थीं…ये अच्छा नहीं है कि लोग बेबुनियाद आरोपों को लगाकर आपकी छवि को नुकसान पहुंचाने लगें।’ सितारों की पार्टी का जो वीडियो सोशल मीडिया पर डाला गया था उसमें विक्की कौशल के अलावा, दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर, रणबीर कपूर, मलाइका अरोरा, अर्जुन कपूर और वरुण धवन भी नजर आए थे।
पार्टी का वीडियो करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया था। इसके बाद अकाली दल के नेता ने ट्वीट करते हुए बॉलीवुड सितारों पर ड्रग्स पार्टी करने का आरोप मढ़ दिया था। इस पार्टी में कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा की पत्नी भी मौजूद थीं। अकाली नेता के आरोपों पर मिलिंद देवड़ा ने ट्वीट कर जवाब देते हुए कहा था कि ‘मेरी पत्नी भी उस शाम वहां मौजूद थी। किसी ने भी वहां ड्रग्स नहीं लिया था। इसलिए झूठ फैलाना बंद करिए और जो आप नहीं जानते उसे लोगों को मत बताइए।’ (और…CRIME NEWS)
