यूपी सरकार के मंत्री और उनकी मां के साथ कथित तौर पर अभद्रता करने और गाली-गलौच करने को लेकर बवाल बढ़ता जा रहा है। मीडिया से बात करते हुए मंत्री की 90 वर्षीय मां ने रो-रोकर गुहार लगाई और चेतावनी दी कि इंसाफ नहीं मिला तो जान दे दूंगी।
आरोप है कि यूपी सरकार में मंत्री उपेन्द्र तिवारी और उनके परिवार के लोगों को समाजवादी पार्टी के लोगों ने दो दिन पहले गालियां दी थी और अभद्रता की थी। घटना के बाद से मंत्री की दोनों बेटियां सदमे में हैं, पत्नी और मां गंभीर रूप से परेशान हैं। पत्नी ने कहा कि हमारी सरकार में एक मंत्री का परिवार सुरक्षित नहीं है। ऐसे में अगर सपा की सरकार आएगी तो हालात कितना बुरा होगा।
योगी सरकार में जल संसाधन राज्य मंत्री और पूर्वांचल से आने वाले बीजेपी के नेता उपेंद्र तिवारी की मां, बेटी, बहनों के खिलाफ गाली देने का आरोप समाजवादी पार्टी के नेताओं पर लगा है। मामला रविवार का है। जिला पंचायत चुनाव में पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी के बेटे की जीत हुई। इसके बाद जो जुलूस निकाला गया उसमें मंत्री के परिवार वालों को भद्दी गालियां दी गई थीं।
इस मामले में पुलिस ने मंगलवार को दो और लोगों को गिरफ्तार किया। वहीं जिला पंचायत के एक पूर्व सदस्य सहित तीन आरोपियों ने अदालत में समर्पण किया है। इस मामले में पुलिस ने सोमवार को पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने बताया कि जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव के बाद मंत्री तिवारी और उनके परिवार के लिए अपशब्दों का उपयोग करने के आरोप में मंगलवार को विशाल यादव और राजेंद्र यादव को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि जिला पंचायत के पूर्व सदस्य दिनेश यादव, अमित यादव और राज मंगल यादव ने आज अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया।