‘मां’ शब्द अपने आप में ही त्याग-तपस्या और प्रेम के लिए परिपूर्ण माना जाता है। लेकिन इंग्लैंड के कैंब्रिजशायर की मूल निवासी लूसी स्मिथ अपने ढाई महीने के बच्चे के कातिल केन मिशेल को बचाने की खातिर लम्बे समय तक झूठ बोलती रही। वहीं इस मामले में बच्चे के कातिल और उसकी मां को सजा सुना दी गई लेकिन आखिर क्या कारण था जो लूसी, हत्यारे को बचा रही थी।

जब शुरुआती जांच में हुआ संदेह: कैंब्रिजशायर शहर में रहने वाली लूसी के बच्चे का कत्ल उसी के घर में कर दिया गया था, जब वह किसी काम से बाहर गई हुई थी। जब वह घर वापस आई तो बच्चा घायल अवस्था में जमीन पर पड़ा हुआ था। इसके बाद वह बच्चे को लेकर अस्पताल गई पर तब तक बहुत देर हो चुकी थी। साल था 2019 और शुरुआत में पूरे घटनाक्रम को लेकर लूसी ने बच्चे को किसी भी तरह की चोट लगने से इंकार किया। लेकिन अंत में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बच्चे के सिर में फ्रैक्चर होने की पुष्टि के चलते वह एजेंसियों के संदेह के घेरे में आ गई।

ऐसे हुआ हत्या का खुलासा: दरअसल, इस मामले में लूसी ने भरसक प्रयास किया कि वह अपने बॉयफ्रेंड केन मिशेल को बचा ले जाए लेकिन बाद में सारी पोल-पट्टी खुल गई। खुलासा हुआ तो पता चला कि जब लूसी स्कूल के काम से बाहर गई हुई थी तो उसके बच्चे के साथ उसका बॉयफ्रेंड केन मिशेल घर पर मौजूद था और उसी ने बच्चे को फर्श पर पटक कर मार दिया था। साथ ही घटना को अंजाम देने के बाद वह घर से भी भाग गया था।

क्या मिली सजा: लम्बे समय तक अपने ही बच्चे के कातिल को बचाने वाली मां को कोर्ट ने इस मामले में दो साल की सजा सुनाई तो वहीं कत्ल के आरोपी और लूसी के बॉयफ्रेंड केन मिशेल को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। मामले की जांच कर रही डिटेक्टिव ऑफिसर ने इसे एक भयानक घटना बताया और कहा कि जिन लोगों पर बच्चे की जिम्मेदारी थी, उन लोगों ने ही उसे मौत के घाट उतार दिया।

यहां भी हुई कुछ ऐसी घटना: देश के नोएडा फेज 2 इलाके में भी बीते दिनों एक ऐसी ही हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 3 साल की बच्ची की हत्या उसकी दादी ने अपने प्रेमी से करवा दी। बच्ची बीते 23 दिसंबर से गायब थी लेकिन खुलासा हुआ तो पता चला कि बच्ची महिला और उसके प्रेमी के अवैध संबंधों में बाधा बन रही थी। जिसके बाद दोनों ने योजना बनाकर बच्ची की हत्या कर दी, साथ ही हत्यारे ने मासूम के साथ रेप की वारदात को भी अंजाम दिया गया था। मामले में हत्यारोपी (बच्ची की दादी का प्रेमी) को गिरफ्तार कर लिया गया है।