इस मां ने अपनी 10 साल से कम उम्र की 2 बेटियों को अपने 64 साल के फ्रेंड और पार्टनर के हवाले कर दिया। कई सालों तक यह शख्स इन दोनों बच्चियों का यौन उत्पीड़न करता रहा और बच्चियों की मां यह सबकुछ जानकर भी खामोश रही। इस मामले में Child Protective Services (CPS), विभाग की तरफ से शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद पीड़ित लड़कियों की मां और उसके दोस्त को बीते गुरुवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
सीपीएस को अपने मुखबिरों से इन बच्चियों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार की जानकारी मिली थी। जिसके बाद इस मामले में 2 लोगों को पकड़ा जा सका। एफबीआई एजेंट्स ने सूचना के आधार पर जब घर में छापेमारी की तो उस वक्त महिला का दोस्त घर पर ही था।
‘Beacon Journal’ की रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले में ओहिया (Ohio) की रहने वाली महिला के दोस्त Marion Stang को U.S. Marshals Violent Fugitive Task Force ने उनके घर से बीते गुरुवार को पकड़ा है। इस युवक की गिरफ्तारी के 4 घंटे बाद आरोपी महिला को गिरफ्तार किया जा सका।
Stark County Jail Records के हवाले से बताया गया है कि स्टांग पर रेप के और प्रताड़ना के 2 चार्ज लगाए गए हैं। जबकि महिला पर बच्चों को इस घिनौने कृत्य पर ढकेलने का चार्ज लगाया गया है। पुलिस ने कहा कि लड़कियों की मां को अच्छी तरह से इस बात की जानकारी थी कि स्टांग उनकी बेटियों का यौन शोषण करता है लेकिन उन्होंने यह सब कुछ होने दिया।
‘Metro’ में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक दोनों को Stark Country Jail में रखा गया है। दोनों पर अब ट्रायल चलेगा और उन्हें बेल लेने की इजाजत नहीं दी गई है। बच्चियों की मां ने अपने फेसबुक पेज पर अपने दोस्त और पार्टनर Marion Stang को बेहतर मंगेतर बताया था।
https://www.youtube.com/watch?v=TS8PtlSXt50&t=5s
महिला ने बताया था कि वो अपनी मां के घर रहती है। बहरहाल अब इस मामले में दोनों लड़कियों को इस हैवान की कैद से आजाद करा लिया गया है और उन्हें सुरक्षा तथा देखरेख में रखा गया है। (और…CRIME NEWS)

