Al-Qaeda leader Ayman al-Zawahiri Killed: कभी मई 2011 में, तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा (Barack Obama) ने घोषणा की थी कि अमेरिकी नेवी सील्स ने पाकिस्तान के एबटाबाद में किए एक ऑपरेशन में अल-कायदा के संस्थापक ओसामा बिन लादेन को ठिकाने लगा दिया है। उसी तरह ठीक 11 साल बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने 1 अगस्त को व्हाइट हाउस से बयान जारी करते हुए बताया कि अल-कायदा नेता अयमान अल-जवाहिरी (Ayman al-Zawahiri) को मार दिया गया है, जो कि 9/11 अटैक के मास्टरमाइंडों में से एक था।

Hellfire R9X मिसाइल ने लगाया Al-Zawahiri को ठिकाने

ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद अल-जवाहिरी अल-कायदा का मुखिया बन गया था। मिस्र के रहने वाले अल-जवाहिरी पर 25 मिलियन डॉलर का इनाम रखा गया था। अलकायदा चीफ रहे जवाहिरी को काबुल में उस वक्त मारा गया, जब वह एक सेफहाउस में रह रहा था। अल-जवाहिरी को सीआईए (CIA) ने एक ड्रोन हमले में ढेर किया, जिसमें दो हेलफायर मिसाइलों (Hellfire Missile) को एक प्रीडेटर ड्रोन से लांच किया गया था। हेलफायर मिसाइल (Hellfire R9X) को “निंजा मिसाइल” भी कहा जाता है।

अबू खैर अल-मसरी था Hellfire का पहला टारगेट

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीआईए (CIA) ने भले ही इस ऑपरेशन में हेलफायर लेकिन उसने इसके इस्तेमाल को सार्वजनिक रूप से कभी स्वीकार नहीं किया। हेलफायर मिसाइल (Hellfire R9X) पहली बार मार्च, 2017 में तब सुर्ख़ियों में आई थी; जब इसके इस्तेमाल से सीरिया (Syria) में अल-कायदा के सीनियर लीडर अबू खैर अल-मसरी (Abu Khayr al-Masri) को मारने के लिए किया गया था। ड्रोन हमले के दौरान अल-मसरी, सीरिया में कार से कहीं जा रहा था।

जवाहिरी के पहले इन मोस्ट वांटेड आतंकियों का हुआ खात्मा

अमेरिकी सेना कई सालों से आतंकी नेताओं को मारने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रही है। साल 2006 में ड्रोन हमलों में पहला टार्गेट जॉर्डन का जिहादी अबू मुसाब अल-जरकावी था। अल-जरकावी (Abu Musab al-Zarqawi) इराक में अल-कायदा का प्रमुख था। इसके बाद, साल 2009 में वज़ीरिस्तान में तहरीक-ए तालिबान पाकिस्तान (TTP) के प्रमुख मेंबर बैतुल्ला महसूद को मार गिराया गया था।

फिर साल 2011 में यमन में हुए एक ड्रोन हमले में अमेरिकी मूल के अल-कायदा नेता अनवर अल-अवलाकी, 2016 में पाकिस्तान में तालिबान नेता अख्तर मंसूर; साल 2020 में इराकी कुद्स फोर्स के कमांडर कासिम सुलेमानी (Qasem Soleimani Quds Force) को ढेर किया गया था। इसके बाद, इस साल 2022 की जुलाई में सीरिया में इस्लामिक स्टेट के शीर्ष लीडर माहेर अल-अगल को ड्रोन स्ट्राइक में ठिकाने लगा दिया गया था।