सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल पंजाब के दो मॉड्यूल शूटरों और पंजाब पुलिस के बीच अमृतसर में एनकाउंटर खत्म हो गया। इस एनकाउंटर में मारे गए शूटरों के नाम मनप्रीत मन्नू कुसा और जगरूप रूपा हैं। यह एनकाउंटर अटारी बॉर्डर के पास स्थित गांव भकना कलां में हुआ है। पुलिस की ओर से बताया गया है कि उन्हें शूटरों के पास से एक एके-47 राइफल, एक पिस्टल और भारी मात्रा में गोलियां बरामद हुई हैं।
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार इस एनकाउंटर में 3 पुलिसवाले और एक टीवी चैनल के कैमरामैन को चोट आई है। पुलिसवालों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। द ट्रिब्यून के मुताबिक, एनकाउंटर में पहले ढेर हुए शूटर की पहचान गैंगस्टर जगरूप रूपा के रूप में हुई थी।
पंजाब पुलिस व कई यूनिट ने डाला था डेरा
इस एनकाउंटर में पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF), स्पेशल ऑपरेशन सेल (SOC), आर्गेनाइज्ड क्राइम कंट्रोल यूनिट (OCCU) के अलावा अमृतसर पुलिस की टीमों ने शूटरों को घेर रखा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले शूटरों को सरेंडर करने को कहा गया था लेकिन उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। इस मुठभेड़ के बीच पुलिस द्वारा गांववालों को कहा गया था कि वह अपने-अपने घरों में रहे।
चोरी की बाइक पर घूमते देखे गए थे
बता दें कि हाल ही में इन दोनों का सीसीटीवी फुटेज सामने आया था, जिसमें ये दोनों एक चोरी की बाइक में मोगा के ग्रामीण इलाकों में घूमते हुए देखा गया था। मोगा जिले के कुसा गांव के गैंगस्टर मनप्रीत सिंह उर्फ मन्नू, पंजाब के विभिन्न जिलों में हत्या के चार मामलों सहित 13 केस दर्ज थे। इन दोनों शूटर्स के एनकाउंटर के बाद और अन्य शूटरों की गिरफ्तारी के बाद अब इस हत्याकांड में हरियाणा मॉड्यूल का शूटर दीपक मुंडी व कपिल पंडित फरार है।
मनप्रीत ने AK-47 से चलाई थी पहली गोली
शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसेवाला (28) गायक-गीतकार और रैपर होने के साथ-साथ कांग्रेस नेता भी थे और उनकी 29 मई को पंजाब के मानसा जिले में के जवाहरके गांव में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मनप्रीत मन्नू कुसा ने मूसेवाला पर एके-47 राइफल से पहली गोली चलाई थी।
गोल्डी बराड़ ने ली हत्या की जिम्मेदारी
सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद गोल्डी बराड़ ने फेसबुक पोस्ट के जरिए हत्या की जिम्मेदारी ली थी। पोस्ट में कहा गया था कि सिद्धू का मर्डर पिछले साल एक अकाली नेता विक्की मिद्दुखेड़ा की हत्या का बदला था। इस मामले में नाम सामने के बाद पंजाब पुलिस के अनुरोध पर सीबीआई ने इंटरपोल से रेड नोटिस के लिए अनुरोध किया था। इस अनुरोध में बराड़ के खिलाफ पंजाब के फरीदकोट में दर्ज दो मामलों का हवाला दिया गया था, जिसके बाद गोल्डी बराड़ पर रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर दी गई थी।