उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में पुलिस की ज्यादती से तंग आकर प्रिंस इंडिया ताज प्रिंसेज का खिताब जीतने वाली रिया रैकवानर की मां ने शनिवार को आत्महत्या का कदम उठा लिया। इस घटना के बाद मृतक के परिजन ने जमकर हंगामा काटा। रिया के परिवार का आरोप है कि पुलिस के उत्पीड़न से तंग आकर ही मां ने आत्महत्या का रास्ता अपनाया। हंगामा कर रहे लोगों को पुलिस अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
दरअसल रिया का भाई पिछले 2 दिनों से लापता है, इसकी शिकातय लेकर मृतका थाने पहुंची थी, उनके साथ उनका भाई भी था। आरोप है कि पुलिस ने थाने में महिला का मानसिक उत्पीड़न किया, जिसके बाद वह बुरी तरह से परेशान हो गईं। परेशानी की ही हालत में वह शाम अपने घर पहुंचीं और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फांसी की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। आनन फानन में परिवार पीड़िता को लेकर अस्पताल पहुंचा। यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
रिया रैकवार और उनकी बहनों का आरोप है कि पुलिस द्वारा किए गए मानसिक उत्पीड़न से तंग आकर ही मां ने यह कदम उठाया है। उन्होंने मामा के भी जेल में बंद होने की बात कही है। वहीं अधिकारियों का कहना है कि आत्महत्या के बाद भाई के गायब होने की सूचना दी गई है। फिर भी परिवार के आरोपों की गंभीरता से जाच की जाएगी और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
रिया रैकवार और उनके परिवार के आरोपों के उलट पुलिस पैसों के लेन देन की बात भी कर रही है। सीओ आर के सिंह के मुताबिक मृतका और उनके पति मिलकर एक बैंक चलाते थे, जिसमें कई लोगों के पैसे बकाया थे। वहीं जो बेटा गायब हुआ है, उसकी उम्र 30 साल बताई जा रही है।
पुलिस इस मामले की तफ्तीश हर एंगल से करने की बात कर रही है लेकिन इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि यदि मृतका के साथ सही बर्ताव किया जाता था तो जान बच सकती थी।