उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के में मारपीट की सूचना पर पहुंची डायल-100 पुलिस टीम पर दबंगों ने हमला कर तीन पुलिसर्किमयों को घायल कर दिया। यह घटना महाराजगंज तराई क्षेत्र की है। पुलिस सूत्रों ने बुधवार (02 अक्टूबर) को जानकारी दी है। पुलिस के अनुसार, मंगलवार (01 अक्टूबर) को महाराजगंज तराई के लोवकहवा गांव में मारपीट की सूचना मिली थी। सूचना पाकर डायल-100 सेवा की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि बीच बचाव करने पर छह दबंगों ने पुलिस की टीम पर ही हमला कर दिया। मामले में केस दर्ज की गई है।
क्या है पूरा मामलाः मामले में पुलिस ने बताया कि बताया कि इस हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। घायलों में पीआरबी प्रभारी योगेंद्र प्रताप तिवारी, कान्स्टेबल दीप नारायण और एक अन्य पुलिसकर्मी शामिल है। बता दें कि पुलिस वालों पर हमले की सूचना मिलने के बाद महाराजगंज तराई थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस मौके पर पहुंचकर तीनों पुलिसर्किमयों की जान बचाई।
आरोपियों की हुई गिरफ्तारीः अपर पुलिस अधीक्षक अरंविद कुमार मिश्रा ने बताया कि पीआरबी प्रभारी योगेंद्र तिवारी की तहरीर पर छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार, बुधवार को आरोपी दिनेश, अयोध्या और संजय को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं घायल पुलिसर्किमयों का इलाज कराया जा रहा है।
Gandhi Jayanti Speech, Essay, Quotes: जब नेताजी ने दी बापू की उपाधि, पढ़ें गांधीजी का पूरा इतिहास
पहले भी हो चुके हैं ऐसे मामलेः बता दें कि इससे पहले हरदोई में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था जहां शादी में बारात आए बारातिययों ने पुलिस की 100 डायल वाली टीम को जमकर पीटा था। पुलिस को खबर मिली थी कि बारात में आए बाराती तमंचा लहराकर शोर शराबा मचा रहे हैं। पुलिस मौक पर जब पहुंची तो वे लोग पुलिस पर ही हमला बोल दिए। यह घटना इसी साल मई में हुई थी। मामले में बयान देते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी सिटी विजय कुमार राणा ने बताया हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

