मुंबई के सहर में 17 वर्षीय लड़की की किडनैपिंग के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। सहर पुलिस के मुताबिक एसवाय जूनियर कॉलेज की छात्रा ने परीक्षा में फेल होने के चलते यह कदम उठाया था। किडनैपिंग का नाटक रचाकर वह अपने पिता की सहानुभूति हासिल करना चाहती थी। पुलिस ने उसे रिपोर्ट दर्ज होने के 24 घंटे के भीतर ढूंढ निकाला और मामले का पर्दाफाश किया।
काउंसिलिंग के बाद परिजनों को सौंपी गई बच्चीः पुलिस के मुताबिक छात्रा हाल ही में हुई मिड-टर्म परीक्षा में दो विषयों में फेल हो गई थी। इसके बाद उसे डर था कि पिता नाराज हो जाएंगे। ऐसे में उसने अपनी ही किडनैपिंग का नाटक रच दिया। पुलिस ने उसे वसई रेलवे स्टेशन से पकड़ा। इसके बाद उसे सहर पुलिस थाने लाया गया और उसकी काउंसिलिंग कराई गई। इसके बाद उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
ऑडियो क्लिप भेज स्विच ऑफ किया फोनः जोन-8 के डीसीपी मंजूनाथ सिंगे ने बताया, ‘शुक्रवार (30 सितंबर) की रात लगभग 11.30 बजे एक मोबाइल डीलर ने कहा कि उसे अपनी बेटी से एक ऑडियो क्लिप मिली थी, इसके बाद मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। रात करीब पौने 9 बजे वह अपने परिजनों को ट्यूशन जाने का कहकर निकली थी, लेकिन वह ट्यूशन पहुंची ही नहीं। छात्रा के पिता ने पुलिस के सामने दावा किया कि उसे किडनैप कर लिया गया है।’
https://youtu.be/kXT2lfgvKog
मुंबई सेंट्रल से पकड़ी थी अहमदाबाद की ट्रेनः डीसीपी के मुताबिक छात्रा मुंबई सेंट्रल और अहमदाबाद के बीच अकेली घूमती रही। सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि उसके साथ इस दौरान कोई नहीं था। सीनियर इंस्पेक्टर शशिकांत माने ने कहा, ‘जांच में जुटी टीम को उसकी लास्ट मोबाइल लोकेशन दादर में मिली थी। मुंबई सेंट्रल पर सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि वो अहमदाबाद के लिए निकली थी। बाद में उसने वापसी वाली ट्रेन पकड़ी और लौट आई।’