इस गैंगरेप केस की जांच कर रही पुलिस को अब अहम कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने बीते सोमवार को घटना में इस्तेमाल की गई कार को बरामद कर लिया है और फॉरेंसिक टीम हर एक साक्ष्य का गहनता से अध्धयन कर रही है। हम बात कर रहे हैं बिहार गैंगरेप कांड की।

नाबालिग से हुआ था गैंगरेप: दरअसल बीते शुक्रवार (28 जून, 2019) को सारण जिले में हुई इस घटना ने लोगों को दिल्ली में हुए ‘निर्भया गैंगरेप कांड’ की याद दिला दी। यहां 17 साल की एक लड़की इंटरमीडिएट का प्रमाण पत्र लेने अपने स्कूल गई हुई थी। साइकिल से घर लौटते वक्त वो रास्ते में एक जगह पानी पीने के लिए रुकी। लेकिन तब ही आइ-10 कार से आए कुछ बदमाशों ने उसे जबरदस्ती खींच कर अपनी कार में बैठा लिया। कई घंटे तक वो कार में लेकर लड़की को घूमते रहे और उसके साथ कार के अंदर ही सामूहिक दुष्कर्म किया। बाद में लड़की को बेहोशी की हालत में सड़क किनारे फेंक कर सभी बदमाश फरार हो गए।

मेडिकल में गैंगरेप की पुष्टि: कुछ लोगों ने सड़क पर बेहोश पड़ी छात्रा की मदद की और फिर रात करीब 2 बजे उसके परिजनों को इस मामले की जानकारी दी गई। आनन-फानन में पीड़ित लड़की के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी और 4 अज्ञात लोगों को खिलाफ केस दर्ज करवाया। इधऱ पुलिस ने मामले में तत्परता से कार्रवाई करते हुए सबसे पहले सदर अस्पताल में लड़की का मेडिकल कराया जिसमें गैंगरेप की पुष्टि हुई।

5 लोगों को पकड़ा: जघन्य अपराध के इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने जल्दी ही वारदात में इस्तेमाल कार को बरामद कर लिया। फॉरेंसिक टीम अब इस कार की गहनता से पड़ताल कर रही है। इधर पुलिस ने शक के आधार पर 5 लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ करने में भी जुटी हुई है। पुलिस के मुताबिक कार में कुल 5 लोग सवार थे और इनमें से 3 लोगों ने लड़की के साथ गैंगरेप किया है। (और…CRIME NEWS)