Meerut Crime News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में महज चमड़ी के रंग की वजह से अपनी बीवी की बेरहमी से हत्या करने और उसे खुदकुशी का मामला साबित करने की साजिश करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। रिश्तों को शर्मसार करने वाला यह वाकया जिले के परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के खजूरी गांव में घटा है। मेरठ पुलिस की टीम ने गहन छानबीन के बाद इस खौफनाक हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया है।
शादी के एक साल के भीतर शौहर की दरिंदगी की भेंट चढ़ी बीवी
हैरानी की बात है कि शादी के एक साल के भीतर यह खौफनाक मंजर सामने आया। पड़ोसियों के हवाले से पुलिस ने बताया कि महिला के रंग को लेकर उसका शौहर लगातार ताने मारता था। बाद में वह बीवी को लगातार प्रताड़ित करने लगा। इससे भी उसका मन नहीं भरा तो उसने पत्नी को मारकर फिर फांसी के फंदे से लटका दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी शौहर ने बीवी की हत्या को खुदकुशी साबित करने की साजिश भी रची।
सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने दर्ज किया दहेज हत्या का मामला
मामले की जांच कर रही मेरठ पुलिस की टीम ने बताया कि सनसनीखेज वारदात को पहले सुसाइड का मामला माना जा रहा था। बाद में मियां-बीवी की मारपीट का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने इस मामले में दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने हत्या के आरोपी शौहर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मृतका के परिजन पुलिस से गुहार लगा रहे हैं कि इस मामले में बाकी आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाए।
मेरठ पुलिस ने बताया इशरत से क्यों नाराज रहता था उसका शौहर, क्या है पूरा मामला
मेरठ पुलिस ने बताया कि परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के खजूरी गांव में एक साल पहले ही इशरत नाम की महिला की शादी हुई थी। उसके गहरे काले रंग को लेकर उसका शौहर उससे खफा रहता था। इशरत की मौत से ठीक पहले भी शौहर ने उसे बुरी तरह पीटा था। बीवी से मारपीट की यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई थी। इशरत की मौत के कुछ दिन बाद सीसीटीवी का वह फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा।
Meat Mafia Haji Yaqoob Qureshi पर गिरी गाज, Meerut प्रशासन ने कुर्क की करोड़ों की संपत्ति! Video
वायरल वीडियो और सीसीटीवी फुटेज की जांच से पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा
पुलिस टीम ने वीडियो की जांच की और पूरे सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर उसका भी एनालिसिस किया। इसके बाद पुलिस ने इशरत के शौहर से सख्ती से पूछताछ की। उसने पूरी कहानी उगल दी और इशरत की मौत के राज का खुलासा हो गया। पुलिस ने कहा कि इशरत की प्रताड़ना, हत्या और फिर उसे खुदकुशी का रंग दिए जाने की साजिश को लेकर पुलिस गहरी छानबीन कर रही है। बाकी आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।