मथुरा में दिल्ली-आगरा राजमार्ग से आगे छटीकरा-वृन्दावन मार्ग पर स्थित प्रेम मंदिर को उड़ा देने की धमकी मिलने के बाद बीती शाम पुलिस और जिला प्रशासन में हड़कम्प मच गया। बता दें कि राधा और कृष्ण के अनन्य प्रेम को समर्पित इस मंदिर को उड़ा देने की धमकी मिलने के बाद आनन फानन में इसके आसपास के इलाके में चौकसी बढ़ा दी गई। वहीं मोबाइल नंबर से फोन करने वाले की सर्विलांस के आधार पर तलाश की गई तो पता चला कि यह फोन किसी मुन्ना नाम के युवक के नाम से पंजीकृत है। पुलिस ने जब मुन्ना से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसका यह फोन कहीं खो गया था। उसने यह भी बताया कि फोन से किसी अन्य व्यक्ति ने यह कॉल की थी।
पुलिस ने किया मुख्य आरोपी को पकड़ने का दावाः मामले में बयान देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर ने बताया, ‘धमकी देने वाले युवक को भी पकड़ लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। फिलहाल वह युवक पुलिस की हिरासत में है।’ बता दें कि इस मंदिर का निर्माण कृपालु महाराज ने करीब 54 एकड़ भूमि पर लगभग सौ करोड़ रुपए की धनराशि से कराया है। 11 वर्ष में बनकर तैयार हुए इस मंदिर का लोकार्पण 2012 में किया गया था।
Mathura: Police has taken into custody an autorickshaw driver, Munna, whose mobile phone was allegedly used by a tourist to make bomb threat calls at Prem Mandir in Vrindavan and Krishna Janmasthan Temple in Mathura. pic.twitter.com/HFVvInNTt7
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 9, 2019
National Hindi News, 09 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
इटैलियन संगमरमर से बना मंदिरः बता दें कि इस मंदिर में कुल 94 खम्भे हैं। मंदिर के निर्माण में इटैलियन संगमरमर का इस्तेमाल किया गया है। बताया जा रहा है कि मंदिर बनाने में राजस्थान और उत्तर प्रदेश के एक हजार शिल्पकारों ने दिन-रात काम किया था। मन्दिर में प्रतिदिन देश-विदेश बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां आते हैं।
[bc_video video_id=”5971541336001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
Bihar News Today, 09 August 2019: बिहार से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
राधा गोविन्द के गीत से सजे है मंदिर की शिलाएंः मंदिर की ऊंचाई 125 फुट, लम्बाई 122 फुट तथा चौड़ाई 115 फुट है। इसमें फव्वारे, राधा-कृष्ण की मनोहर झांकियां, गोवर्धन लीला, कालिया नाग दमन लीला, झूलन लीला की झांकियां उद्यानों के बीच सजाई गई हैं। मन्दिर की शिलाओं पर राधा गोविन्द गीत सरल भाषा में लिखे गए हैं।