हरियाणा के सोनीपत जिले में अज्ञात हमलावरों ने गांव की मस्जिद के निकट घर में सो रहे इमाम व उसकी पत्नी की नुकीले हथियार से घोंपकर उनकी हत्या कर दी। पुलिस ने रविवार (8 सितंबर) को यह जानकारी दी। बता दें कि शनिवार (7 सितंबर) की देर रात जिले की आहुलाना ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले गांव मानिक माजरी की यह घटना है। बताया जा रहा है कि सुबह जब लोग मस्जिद पहुंचे तो वहां इमाम नहीं मिले। जब लोग इमाम की तलाश में उनके घर पहुंचे तो वहां इमाम इरफान (38) और उनकी पत्नी यास्मीन (25) के शव पड़े थे। बता दें कि इरफान चार वर्षों से गांव की मस्जिद में इमाम का काम करते थे।
पुलिस मौके पर पहुंच कार्रवाई कीः घटना के सामने आने के बाद ग्रामीणों ने मामले की सूचना गन्नौर थाना पुलिस को दी। वहीं सूचना मिलने पर पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय जितेंद्र कुमार व गन्नौर थाना प्रभारी दिनेश कुमार पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया है। डीएसपी कुमार ने बताया कि पुलिस हर पहलू की गंभीरता से जांच कर रही है। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही हमलावरों का पता लगा कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
National Hindi Khabar, 09 September 2019 LIVE News Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें
Mumbai Rains, Weather Forecast Today Live Updates: मुंबई के मौसम का हाल जानने के लिए यहां क्लिक करें
हत्या के बाद गांव के एक गुट के लोग फरार हैः वहीं घटना स्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार की शाम गांव में दो गुटों में जमीन को लेकर विवाद हो गया था। इस विवाद में एक गुट ने इमाम को भी देख लेने की धमकी दी थी। गौरतलब है कि ग्रामीणों ने बताया कि घटना के बाद से धमकी देने वाले गुट के सदस्य गांव से गायब हैं। इस मामले में उन्हें शक है कि इसी को लेकर इमाम व उसकी पत्नी की हत्या की गई है।