महाराष्ट्र के ठाणे जिले के काल्वा इलाके में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां शुक्रवार (9 अगस्त) को मराठी टेलीविजन इंडस्ट्री में काम करने वाली 40 वर्षीय महिला ने 17 साल की बेटी की कथित रूप से हत्या करने के बाद सुसाइड कर लिया। पुलिस ने बताया कि महिला प्रदन्या पारकर ने अपने सुसाइड नोट में कहा है कि वह बहुत तनाव में है और इसलिए 17 साल की बेटी श्रुति की हत्या कर आत्महत्या करने जा रही है।

नहीं मिल रहा था कामः पुलिस के वरिष्ठ निरीक्षक शेखर बागड़े ने बताया कि पारकर मराठी टीवी इंडस्ट्री में काम करती थी और हाल के दिनों में उसे ठीक-ठाक काम नहीं मिल पा रहा था। उसके पति को भी व्यवसाय में दिक्कत आ रही थी। घटना शुक्रवार सुबह आठ से नौ बजे के बीच की है। उस वक्त पारकर के पति जिम गए हुए थे। इससे पहले हरियाणा के झज्जर में बादली विधानसभा के लाडपुर गांव में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और बच्ची की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद पत्नी और बच्ची की हत्या करने के बाद आरोपी ने अपने सिर में भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

National Hindi News, 10 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें

[bc_video video_id=”5802941273001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

रात के समय दिया घटना को अंजामः इसके बाद मामले की सूचना मृतक के भाई द्वारा पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को बरामद किया। इसके बाद शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने जानकारी दी कि तीनों शव एक ही कमरे में पड़े हुए थे। उन्होंने बताया कि घटना को अंजाम रात के समय दिया गया था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। जांच के बाद ही स्थिति पूरी तरह से साफ हो पाएगी।

Bihar News Today, 10 August 2019: बिहार से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए क्लिक करें