दिल्ली के करोलबाग स्तिथ होटल में एक शख्स ने सुसाइड कर लिया। शख्स ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरु कर दी है। युवक का नाम मोहम्मद आमिर है। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि उसने ऐसा दर्दनाक कदम क्यों उठाया है?
जानकारी के अनुसार, युवक दिल्ली आया था और करोल बाग के होटल गोल्डन डीलक्स में कमरा लिया था। उसने अपना कमरा अंदर से बंद कर रखा था। जिस दिन उसे चेकआउट करना था वह कमरे से बाहर नहीं निकला। होटल के कर्मचारियों को शक हुआ क्योंकि वह किसी का फोन भी नहीं उठा रहा था। इसके बाद होटल के कर्मचारियों ने कमरे का दरवाजा खोला तो देखा कि युवक फांसी के फंदे पर झूल रहा था। कर्मचारियों के होश उड़ गए। युवक को चेकआउट करना था मगर उसने अपनी जिंदगी खत्म कर ली थी। इसके बाद होटल के मालिक ने PCR को फोन करके घटना की सूचना दी।
सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और देखा तो आमिर मृत पड़ा था। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि हमें होटल के कर्मचारी से सूचना मिली थी कि एक शख्स ने करोल बाग स्तिथ गोल्डन डीलक्स ने आत्महत्या कर लिया है।
हम मौके पर पहुंचे तो देखा कि उसने फांसी लगा ली है और फंदे पर झूल रहा है। जब हमने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक मोबाइल, पैन कार्ड और कुछ रूपये मिले। फिलहाल मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।
तीन महीने पहले ही हुई थी शादी
वहीं पूछताछ में यह जानकारी सामने आई है कि तीन महीने पहले की युवक की शादी हुई थी। उसने किन कारणों से सुसाइड किया है इसका पता लगाया जा रहा है। कहीं ऐसा तो नहीं था कि वह किसी बात को लेकर परेशान था और तनाव में जी रहा था।
यह तो तय है कि कोई खुशी में सुसाइड नहीं करता, जरूर वह किसी तकलीफ से गुजर रहा था। फिलहाल सीआरपीसी की धारा 174 के तहत जांच शुरु कर दी गई है। वैसे सुसाइड किसी समस्या का समाधान नहीं है। इसलिए स्तिथी कितनी भी बदतर क्यों ना हो हमें हार नहीं माननी चाहिए।