उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ जिले में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां के सरायमीर थाना क्षेत्र के परहा मऊ रंगडीह गांव में आपराधिक तत्वों ने कथित तौर पर पेट्रोल डालकर एक युवक को जिंदा जला दिया। इस हादसे में वो बुरी तरह झुलस गया। हालांकि, समय पर चिकित्सकीय सहायता मिलने पर उसकी जान बच गई। पुलिस ने बताया कि घटना रविवार देर शाम की है।
पुलिस के अनुसार घटना को गांव के दो समूहों के बीच कथित भूमि विवाद के कारण अंजाम दिया गया है। पुलिस ने बताया कि घायल युवक की पहचान गुलशन (30) के रूप में हुई है। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
पुलिस ने बताया कि गुलशन बाजार से दूध लेने जा रहा था तभी अचानक आरोपियों ने उसे घेर लिया और कथित तौर पर उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। हालांकि, स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उसे बचाया।
पीड़ित के पिता की शिकायत के आधार पर पांच लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। घटना के संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण क्षेत्र चिराग जैन ने बताया कि तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
उन्होंने बताया कि जांच में पता चला है कि दोनों पक्षों के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। गुलशन के पक्ष के लोग दूसरे पक्ष से बातचीत करने गए थे तभी किसी बात पर अनबन हो गई और उसके बाद यह घटना घट गई।
एएसपी ने बताया कि घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी।