किसी महिला को डाक से प्रेम पत्र और अंडरगारमेंट्स भेज कर परेशान करने का शायद अपने आप में यह पहला मामला है। मुंबई की मरीन ड्राइव पुलिस ने 36 साल के एक ऐसे युवक को पकड़ा है जो 33 साल की एक महिला को परेशान करने के लिए हर तिकड़मबाजी अपना रहा था। पकड़े गए युवक का नाम प्रदोष रामकृष्ण नाईक है।

दरअसल यह महिला एक दिन सुबह के वक्त टहलने के लिए घर से निकली थी और प्रदोष रास्ते में महिला की मुलाकात प्रदोष रामकृष्ण नाईक से हुई थी। बातों ही बातों में प्रदोष ने महिला से उसका Whats app नंबर ले लिया। इसके बाद उसने पहले महिला को अश्लील मैसेज और गंदी तस्वीरें भेजना शुरू कर दिया। पहले तो महिला ने इस युवक की हरकतों को अनदेखा किया लेकिन बाद में जब युवक की गंदी हरकतें बढ़ गई तो उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की।

बताया जा रहा है कि पुलिस में शिकायत दर्ज करने की बात प्रदोष नाईक को किसी तरह पता चल गई और वो मुंबई से भागकर गोवा चला आया। लेकिन गोवा आने के बावजूद इस युवक की गंदी हरकतें नहीं गईं। प्रदोष ने इस बार डाक से महिला को प्रेम पत्र और अंडरगारमेंट्स भेज दिया।

जानकारी के मुताबिक पिछले महीने की 15 तारीख को इस महिला को यह पार्सल उनके घर पर मिला। पार्सल को खोल कर देखने के बाद महिला के होश उड़ गए। इसमें महिलाओं के 3 अंतर्वस्त्र और एक प्रेम पत्र रखा था। महिला ने तुरंत इस बात की शिकायत पुलिस से की।

जांच में पता चला कि महिला को भेजे गए डाक पर प्रदोष रामकृष्ण नाईक का नाम लिखा था। इस बार पुलिस ने प्रदोष के मोबाइल नंबर को सी़डीआर पर डाला और पुलिस को उसका लोकेशन पता चल गया। पुलिस ने तुरंत गोवा के वास्को से उसे पकड़ लिया।

पुलिस के मुताबिक आरोपी ने पूछताछ में वास्को डाकघर से पार्सल भेजने की बात कबूल कर ली है। अब पुलिस एक महिला को परेशान करने के मामले में उसपर कानूनी कार्रवाई में जुटी है। (और…CRIME NEWS)