वो इतनी गहरी नींद में सोया हुआ था कि उसे पता ही नहीं चला कि वो सपना देख रहा है या फिर उसकी आंखों के सामने हकीकत में कुछ ऐसा हुआ है। नींद खुलते ही इस शख्स ने ऐसा कदम उठा लिया कि वो पहुंच गया सीधे हवालात। यह मामला उत्तर प्रदेश के संभल का है। दरअसल बीते शनिवार (29 जून, 2019) की देर रात लखनऊ पुलिस को एक युवक ने काफी घबराते हुए फोन किया। इस युवक ने पुलिस से कहा कि उसके घर में चोर घुस आए हैं और 132 सूट चोरी कर ले गए हैं। पुलिस ने जब युवक से उसके घर का पता पूछा तो वो युवक संभल के हयातनगर थाना क्षेत्र का रहने वाला निकला।

लखनऊ पुलिस ने तुरंत हयातनगर थाना क्षेत्र में तैनात पुलिस जवानों को इस बात की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस अपने दल-बल के साथ युवक द्वारा बताए गए पते पर पहुंच गई। इस युवक का नाम मोहम्मद नासिर था और वो पीला खदाना का रहने वाला था। लेकिन जब पुलिस युवक के घर पहुंची तो यहां का नजारा और चोरी की यह कहानी बिल्कुल ही बदल गई।

दरअसल पुलिस को यह पता चला कि फोन करने वाले शख्स नासिर ने चोरी की इस घटना को सपने में देखा था। नींद से जगने के बाद उसने पुलिस को फोन कर दिया था। नासिर पिछले कई दिनों से बीमार चल रहा है और दवाई खाने की वजह से उसे गहरी नींद आती है। बहरहाल इस मामले में पुलिस ने झूठी सूचना देने को लेकर नासिर पर कार्रवाई की। पुलिस नासिर को गिरफ्तार कर थाने ले गई और उसका चालान भी कर दिया। (और…CRIME NEWS)