49 साल का यह शख्स घूम-घूम कर 11 साल की लड़की के साथ रेप कर रहा था। आखिरकार पुलिस ने इस ‘घुमंतू’ रेपिस्ट को धर दबोचा। इसने लड़की का उस वक्त भी रेप किया जब वो स्कूल जा रही थी। स्कूल जाते वक्त इस बदमाश ने लड़की को धर दबोचा और उसके साथ रास्ते में ही रेप किया। South Wales, Australia के रहने वाले Brett David Hill ने लड़की को अपनी गाड़ी में बांध लिया था।
इसने 11 साल की इस लड़की के साथ तीन अलग-अलग जगहों पर रेप किया। इस बदमाश ने एक बार लड़की से रेप कर उसे Newcastle में रेलवे स्टेशन पर छोड़ दिया। Brett David Hill को पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया गया और उसे पिछले साल जून के महीने सुबह करीब 9.15 बजे पकड़ा गया। उस वक्त वो लड़की को किसी गठरी की तरह बांध कर अपनी कार में लेकर जा रहा था।
Brett David Hill को 9 चार्जों में दोषी पाया गया है। ‘Yahoo News’ की रिपोर्ट के मुताबिक इस बदमाश ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है इसलिए अब उसपर ट्रायल नहीं चलाया जाएगा बल्कि अब उसे सीधे सजा सुना दी जाएगी। कोर्ट में पेशी के दौरान यह रेपिस्ट पीड़ित लड़की के परिजनों से आंख तक नहीं मिला पा रहा था।
हालांकि पीड़ित लड़की के पिता ने कहा ‘जेल से मुलाकात का मजा लो।’ ‘The New Daily’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने उसे ‘घुमंतू’ कहा है और अब उसे 20 साल जेल की अधिकतम सजा होगी।
‘Newcastle Herald’ से बातचीत करते हुए ‘Newcastle’ से बातचीत करते हुए Detective Superintendent, John Kerlatec ने कहा कि संदिग्ध की कार की पहचान उसकी गिरफ्तारी में सबसे अहम साबित हुई है। उन्होंने कहा कि ‘लड़की की बहादुरी को कतई भुलाया नहीं जा सकता।
https://www.youtube.com/watch?v=TS8PtlSXt50&t=4s
उसे उसके परिवार, दोस्तों और काउंसलर ने काफी सपोर्ट किया है…लेकिन अब उसे दोबारा खड़ा होना है…उसने और उसके दोस्तों तथा परिवार ने हमारे साथ काम किया और अब उसकी जिंदगी दोबारा लौट आई है। छोटी सी बहादुर लड़की अब किसी हीरो की तरह बन गई है।’ (और…CRIME NEWS)

