एक शख्स अपनी पत्नी की लाश के साथ तीन दिनों से रह रहा था। इस शख्स ने ऐसा क्यों किया? यह बात सोचकर हर कोई हैरान है। यह मामला पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता का है। पुलिस ने यहां साउथ कोलकाता के एक फ्लैट से 80 साल की बूढ़ी महिला का शव बरामद किया है। पुलिस को अंदेशा है कि इस महिला की मौत तीन दिन पहले हो गई थी। शुरुआती जांच में यह बात भी सामने आई है कि महिला का पति और उसकी बेटी महिला की लाश के साथ एक ही कमरे में पिछले तीन दिनों से रह रहे थे।
तीन दिनों तक शव के घर में पड़े रहने की वजह से यह लाश अब धीरे-धीरे सड़ने लगी थी। घर से आ रही बदबू ने यहां आसपास रहने वाले लोगों का सांस लेना दुभर कर दिया था। इसके बाद इलाके के लोगों ने पुलिस को इस बारे में जानकारी दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घर में रखे शव को बाहर निकाला। पता चला कि मृत छाया चटर्जी इस घर में अपने पति और बेटी निलांजना के साथ रहती थीं। यह भी खुलासा हुआ है कि महज 5 महीने पहले ही इस छाया चटर्जी के 56 साल के बेटे दीपांजन चटर्जी का मृत शरीर भी इसी फ्लैट से उनके मरने के तीन दिन बाद बरामद किया गया था। दीपांजन चटर्जी की डेड बॉडी भी काफी बदबू दे रही थी और उस वक्त भी पड़ोसियों ने ही पुलिस को इसकी सूचना दी थी।
जानकारी के मुताबिक यह परिवार कभी भी पड़ोसियों से मिलता-जुलता नहीं था। इलाके के रहने वाले कुछ लोगों का मानना है कि परिवार के सभी सदस्य किसी दिमागी बीमारी से पीड़ित थे। यह परिवार यहां चार मंजिला अपार्टमेंट में रहता था। ‘हिन्दुस्तान टाइम्स’ में छपी खबर के मुताबिक यहां रहने वाले एक और पड़ोसी नुपुर घोषाल ने कहा कि ‘यह परिवार काफी रहस्यमयी तरीके से रहता था। यहां तक कि परिवार के लोग काफी दिनों से खाना भी नहीं पकाते थे। उनके एक रिश्तेदार हर दिन पूरे परिवार के लिए खाना भेजते थे।’ इस मामले में पुलिस ने जब मृत महिला के पति और बेटी से लाश के साथ रहने के संबंध में बातचीत की तो दोनों ने बेतुके बयान दिये। फिलहाल इस मामले में अब पुलिस गहनता से छानबीन कर रही है। (और…CRIME NEWS)

