झारखंड के गिरिडीह जिले के पीरटांड थाना क्षेत्र के महेशलीटी गांव में एक शख्स ने अपने तीन बच्चों की कथित तौर पर हत्या कर दी और फिर खुद भी आत्महत्या कर ली। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार अधिकारियों ने रविवार को बताया कि मृतकों की पहचान 36 साल के सनाउल अंसारी, उनकी बेटियों आफरीन परवीन (12), जैबा नाज (8) और बेटे सफाउल अंसारी (6) के रूप में हुई है।

घर में कोई हलचल न होने पर हुआ शक

पुलिस का मानना ​​है कि यह घटना रविवार तड़के करीब 2 या 3 बजे हुई। रविवार सुबह पड़ोसियों ने सहरी (रमजान के दौरान सुबह का खाना) के दौरान सनाउल के घर में कोई हलचल न होने पर उसके घर का दरवाजा खटखटाया। जब कोई जवाब नहीं आया तो वे घर के अंदर घुसे और सनाउल को फांसी पर लटका हुआ पाया, जबकि उसके तीन बच्चों के शव पास में पड़े थे।

यह भी पढ़ें – Ranya Rao News: जबरन छुट्टी पर भेजे गए रान्या राव के पिता रामचंद्र राव, डीजीपी रैंक के हैं अधिकारी

रिपोर्ट के अनुसार सूचना मिलने पर खोखरा थाने की स्थानीय पुलिस डुमरी अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) सुमित प्रसाद के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया गया।शुरुआती जांच से पता चलता है कि सनाउल ने आत्महत्या करने से पहले अपने तीन बच्चों का गला घोंट दिया।

शख्स की पत्नी घर में नहीं थी मौजूद

पुलिस के अनुसार, सनाउल पेशे से राजमिस्त्री था और अपने घर में ही राशन और कपड़े की छोटी सी दुकान भी चलाता था। घटना के समय सनाउल की पत्नी घर में मौजूद नहीं थी, क्योंकि वो दो दिन पहले जामधा गांव में अपने मायके गई थी। घटना की सूचना मिलने के बाद वो महेशलीटी लौट आई।

यह भी पढ़ें – बेंगलुरु : होली पार्टी में बवाल, इस वजह से भिड़ गए नशे में धुत छह लोग, लाठी-सरिये से की मारपीट, 3 की मौत

इस चौंकाने वाली हत्या और आत्महत्या के पीछे का मकसद स्पष्ट नहीं है। एसडीपीओ सुमित प्रसाद ने कहा, “हम सभी संभावित एंगल से जांच कर रहे हैं और इस घटना के पीछे के कारण का पता लगाने के लिए सनाउल की पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों से पूछताछ करेंगे।”

इस घटना ने पूरे समुदाय को झकझोर कर रख दिया है और निवासी चार लोगों की अकल्पनीय मौत के सदमे से जूझ रहे हैं। अधिकारी इस त्रासदी के कारणों की जांच कर रहे हैं।