नई दिल्ली: दिल्ली के व्यस्त इलाकों में एक युवक महिला का कटा हुआ धड़ लेकर कई घंटों तक घूमता रहा लेकिन किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी। एक बेहद ही सनसनीखेज वारदात को सुलझाने में जुटी पुलिस को जांच के दौरान कुछ ऐसा मिला है जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे। सीसीटीवी फुटेज में नजर आया है कि एक शख्स दिल्ली के भीड़भीड़ वाले इलाके में साइकिल से करीब 30 किलोमीटर तक घूमता रहा। इस शख्स ने अपनी साइकिल पर लोहे का एक बक्सा भी बांध रखा था और इस बक्से में एक महिला कटी हुई लाश थी।
इस पूरे मामले को समझने के लिए हमें थोड़ा फ्लैशबैक में जाना होगा। बीते 08 जून को पुलिस को दिल्ली के व्यस्त इलाके जहांगीरपुरी मेट्रो स्टेशन से थोड़ी दूर पर लावारिस हालत में एक पड़ा बक्सा मिला। इस बक्से के पास एक साइकिल भी पड़ी थी। पुलिस ने जब इस बक्से को खोलकर देखा तो उसके होश उड़ गए। इस बक्से में महिला की लाश कंबल में लपेट कर रखी गई थी। उस वक्त पुलिस ने बताया था कि मृतक महिला की उम्र 20-25 साल के बीच हो सकती है। महिला के शरीर पर कपड़े नहीं थे और उसका सिर गायब था।
महिला की लाश इस हालत में मिलने के बाद से महेंद्रा पार्क पुलिस इस सनसनीखेज वारदात की गुत्थी को सुलझाने में जुटी है। घटनास्थल के पास से पुलिस को जो सीसीटीवी फुटेज मिले उसमें एक युवक साइकिल पर रखे इस बक्से को जहांगीरपुरी मेट्रो स्टेशन से दूर एक सुनसान इलाके में सड़क किनारे रख कर जाता हुआ नजर आया। इसके बाद पुलिस ने यह जांच शुरू की कि यह युवक दिल्ली के किन -किन इलाकों से होता हुआ यहां तक पहुंचा। इसके लिए पुलिस ने 350 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की जांच की है।
विभिन्न सीसीटीवी फुटेज की जांच से उजागर हुआ है कि यह युवक सब्जी मंडी-तीस हजारी-सदर बाजार-अजमेरी गेट-आईटीओ होते हुए महारानी बाग तक पहुंचा था। इसके बाद यह युवक गायब हो गया और फिर जहांगीरपुरी मेट्रो स्टेशन से थोड़ी दूर एक सुनसान जगह पर नजर आया। हैरानी की बात है कि यह युवक साइकिल पर बक्से में युवती का धड़ रख कर करीब 30 किलोमीटर तक घूमता रहा और उसपर किसी को शक नहीं हुआ। बहरहाल अभी इस मामले में कानून के हाथ हत्यारे तक नहीं पहुंच सके हैं। लेकिन पुलिस का कहना है कि जल्दी ही इस मामले की सच्चाई को उजागर कर दिया जाएगा। (और…CRIME NEWS)
