तीन मौतों को लेकर जो सच्चाई सामने आई है उसे सुनकर आज हर कोई हैरान है। यह घटना दिल्ली से सटे गांव लाडपुर की है। यहां एक युवक ने अपनी चार साल की बेटी और पत्नी की जान ले ली। इतना ही नहीं इस शख्स ने इन सब की हत्या करने के बाद खुद को भी मार डाला। लेकिन मरने से पहले इस शख्स ने जो कुछ किया उसे सुनकर आप हैरत में पड़ जाएंगे। हालांकि इसने ऐसा क्यों कि किया? यह अब तक नहीं पता नहीं चल सका है।
बादली के गांव लाडपुर का रहने वाले दिनेश दिल्ली में एक बिजनेसमैन के घर पीएसओ था। लेकिन वो करीब डेढ़ महीने से नौकरी पर नहीं जा रहा था। दरअसल दिनेश इस इलाके में अपना मकान बनवा रहा था और वो मकान के निर्माण कार्य की देखरेख कर रहा था। इसी वजह से वो नौकरी पर नहीं जाता था। शनिवार यानी 1 जून, 2019 को दिनेश का भाई मुकेश सुबह के वक्त अपने भाई के घर पहुंचा। लेकिन भाई का घर बंद देख उसने सोचा कि वो दरवाजा खटखटा कर अपने भाई को जगाएगा।
लेकिन घर के करीब जाने पर दिनेश ने देखा कि घर का दरवाजा खुला था लिहाजा वो घर के अंदर दाखिल हो गया। घर के अंदर का नजारा देख मुकेश के होश उड़ गए। दिनेश का भाई मुकेश, उसकी पत्नी कविता और उनकी चार साल की बेटी त्रिशा खून से सनी घर के अंदर कमरे में पड़ी हुई थीं। तीनों के शव के बगल में एक रिवॉल्वर भी पड़ा था। दिनेश समझ चुका था कि इन तीनों की मौत हो चुकी है।
इस मामले की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। काफी छानबीन के बाद पुलिस ने यहां से सुसाइड नोट बरामद किया। इस सुसाइड नोट में दिनेश ने खुद को इस पूरे घटनाक्रम के लिए जिम्मेदार ठहराया था और लिखा था कि किसी के खिलाफ कोई भी कार्रवाई ना की जाए। इस मामले में पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद बताया कि दिनेश ने पहले अपनी पत्नी और बेटी की हत्या कि और फिर खुद को गोली मार ली। हालांकि दिनेश ने ऐसा क्यों किया इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। अब पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। बता दें कि दिनेश का एक 15 साल का बेटा भी है लेकिन घटना के दिन वो घर पर मौजूद नहीं था शायद इसी वजह से उसकी जान बच गई। (और…CRIME NEWS)
