तमिलनाडु के कांचीपुरम जिले की पुलिस को 30 साल के एक पुजारी की बड़ी ही शिद्दत से तलाश है। बीते 3 अप्रैल, 2019 को पत्नी की हत्या के बाद से यह शख्स अचानक गायब है। इस शख्स की पहचान पडापाई के नजदीक सोपानाचेरी के रहने वाले महाराजन के तौर पर हुई है। जानकारी के मुताबिक महाराजन पर अपनी पत्नी करुथाल की हत्या का आरोप लगा है। महाराजन और करुथाल की शादी 4 साल पहले हुई थी और उनका तीन साल का एक बेटा भी है।

पुलिस की प्राथमिक जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि महाराजन को अपनी पत्नी पर बेवफाई को लेकर शक हो गया था। New Indian Express से बातचीत करते हुए मणिमंगलम पुलिस ने बताया कि घटना के दिन रात 9 बजे पति-पत्नी में इस बात को लेकर झगड़ा हुआ था। यह झगड़ा इतना बढ़ गया कि महाराजन को यह शक हो गया था कि उसकी पत्नी उसे धोखा दे रही है। झगड़े के वक्त गुस्साए महाराजन ने घर में रखे चाकू से अपनी पत्नी पर हमला कर दिया। पत्नी की हत्या के बाद महाराजन खून से सनी उसकी लाश को छोड़कर फरार हो गया।

यह मामला उस वक्त प्रकाश में आया जब करुथाल का बेटा घटना स्थल पर पहुंचा और अपनी मां को खून में सना देख रोने लगा। बच्चे के रोने की आवाज पड़ोसियों को मिली और पड़ोसी उसके घर तक पहुंच गए। महिला को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस मामले में मणिमंगलम पुलिस थाने में महाराजन के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस महाराजन की तलाश में शिद्दत से जुट गई है।

आपको याद दिला दें कि पिछले साल भी अप्रैल के महीने में तमिलनाडु के विरुद्धनगर से एक ऐसा ही मामला सामने आया था। उस वक्त एंटनी राज नाम के एक शख्स ने अपनी पत्नी और दो बच्चों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया था। इस शख्स को भी अपनी पत्नी पर बेवफाई करने का शक हो गया था। बाद में इस शख्स ने खुद भी आत्महत्या कर ली थी। (और…CRIME NEWS)