यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में तीन दिन से लापता परचून व्यापारी के बेटे की लाश गन्ने के खेत में मिली। उसकी सिर पर हथौड़े से पीटकर हत्या की गई थी। हत्यारोपी ने पूरी घटना का वीडियो भी बना लिया था। वीडियो चिप पुलिस के हाथ लगी तो मामले का पूरा राज खुल गया। पुलिस ने खेत में दबी लाश को भी बरामद कर लिया है। घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।

29 अक्टूबर को घर से बुलाकर ले गया था : छपार कस्बा निवासी धर्मबीर नायक रोहाना मार्ग स्थित घर के बाहर बनी दुकानों में परचून की दुकान और आटा चक्की चलाता है। 29 अक्तूबर को धर्मबीर के बेटे राजीव उर्फ राजू नायक (22) को गांव का ही आर्यकांत त्यागी उर्फ काजू बुलाकर ले गया था। काफी देर बाद तक जब वह नहीं लौटा तो उसके पिता धर्मबीर कई जगह तलाश किए। कुछ पता नहीं चलने पर उन्होंने अपहरण का आरोप लगाते हुए थाने में नामजद तहरीर दी। बुधवार की शाम राजीव को बुलाकर ले जाने वाला युवक गांव में ही घूमता मिला।

Hindi News Today, 02 November 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की अहम खबरों के लिए क्लिक करें

दो दिन बाद हत्यारोपी गांव में घूमता दिखा : राजीव के परिजनों ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो वह भागने लगा। इस दौरान छीनाझपटी के दौरान उसकी जेब फटकर उसमें रखा पर्स राजीव के परिजनों के हाथ में आ गया। हालांकि आरोपी युवक भागने में सफल रहा। उक्त पर्स राजीव का निकला, जिसमें से एक मोबाइल चिप बरामद हुई। युवक के परिजनों ने चिप को मोबाइल में डालकर चेक किया तो उनके होश उड़ गए। चिप की एक वीडियो क्लिप में राजीव के कत्ल का लाइव नजारा कैद था। क्लिप में राजीव को बुलाकर ले जाने वाला आर्यकांत त्यागी उसके सिर में हथौड़े से ताबड़तोड़ वार कर रहा था। बेदम होने पर वह उसे खींचकर गन्ने के खेत में ले गया और उसे एक गड्ढे में डालकर ऊपर से मिट्टी डाल दी।

गन्ने के खेत से लाश भी बरामद : परिजनों ने क्लिप पुलिस को सौंप दी, जिसके बाद क्लिप में कैद जगह की तलाश करते हुए पुलिस ने गन्न के खेत से राजीव की लाश बरामद कर ली। शव को पुलिस पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। धर्मबीर ने आरोपी आर्यकांत त्यागी के खिलाफ अपहरण और हत्या के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इंस्पेक्टर छपार पवन शर्मा ने बताया कि लापता राजीव की हथौड़े से पीटकर हत्या की गई है। पूरा घटनाक्रम एक मोबाइल चिप में कैद है, जिसे हत्यारोपी ने ही हत्या करते हुए एक हाथ में पकड़े मोबाइल से शूट किया है। हत्यारोपी की खोज की जा रही है।