61 साल के इस शख्स ने अपनी 79 साल की मां की हत्या कर दी और फिर मां की लाश के साथ ही वो स्प्रिंग रॉल और चिप्स खरीदने के लिए बाजार चला गया। इस आरोपी ने जांच अधिकारियों को बताया कि उसने अपनी मां की दम घोंट कर हत्या की और उन्हें गाड़ी में डाल दिया। उसने जांचकर्ताओं को बताया कि वो एक चाईनीज रेस्टोरेंट गया ताकि स्प्रिंग रॉल और चिप्स खरीद सके।
‘Telegraaf’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस शख्स ने बीते सोमवार को अदालत में यह बयान दिया। अदालत को बताया गया कि उसने अपनी मां की लाश को एक कम्बल के अंदर डाल दिया था और इस कम्बल को उसने गाड़ी की फ्रंट सीट पर डाल रखा था।
टॉन एल नाम के इस शख्स ने अदालत के सामने कबूल किया कि उसने 23 सितंबर, 2018 को अपनी मां मोना बार्टमान्स की हत्या कर दी और फिर उनकी डेड बॉडी को Heinenoord के पास स्थित जंगल में जला दिया। उसने प्रशासन को बताया कि उसने एक लंबे तार से गला घोंट कर अपनी मां को मारा। उसने बताया कि नर्सिंग होम के पार्किंग क्षेत्र में उसने इस हत्याकांड को अंजाम दिया है।
टॉन एल. ने बताया कि वो उस दिन नर्सिंग होम में मोना बार्टमान्स के बीमार पति से मिलने गए थे। टॉन एल. ने कहा कि उसने अपनी मां के 40,000 हजार यूरो जुए में गंवा दिए थे और उसे डर था कि उसकी मां इस बारे में उससे कड़े सवाल पूछेगी। आपको बता दें कि बार्टमान्स का शव उनकी हत्या के 2 महीने के बाद मिला था।
शव मिलते ही पुलिस ने टॉन एल. को तुरंत गिरप्तार कर लिया। पुलिस को महिला के गायब होने के बाद टॉन एल. पर सबसे ज्यादा शक भी था। उसने बताया कि मां की हत्या के बाद जब उनकी लाश को कार में लेकर रेस्टुरेंट गया तो उसे वहां स्प्रिंग रॉल के लिए काफी देर तक इंतजार करना पड़ा। उसने बताया कि रेस्टोरेंट से सामान लेने के बाद वो गाड़ी चला कर Heinenoord गया। यह उसने अपनी मां के शव को ठिकाने लगा दिया।
https://www.youtube.com/watch?v=fh4XGQWds9g
पब्लिक प्रॉसिक्यूर ने इस युवक पर हत्या और शव को ठिकाने लगाने का चार्ज लगाया है। इसपर अपनी मां के अकाउंट से पैसे चुराने का आरोप भी है। कुछ चिकित्सकों ने टॉम एल. की जांच करने के बाद बताया है कि वो जुए और शराब का आदी है। लेकिन वो अपनी इन आदतों को स्वीकार नहीं करता और यह काफी खतरनाक बात है। विशेषज्ञों ने उसे मनोवैज्ञानिक इलाज के लिए भी भेजे जाने के लिए कहा है। (और…CRIME NEWS)

