उत्तर प्रदेश के बिजनौर में शादी के लिए दबाव बना रही प्रेमिका की हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिले के नजीबाबाद में एक शख्स ने अपनी 19 वर्षीय प्रेमिका को गला दबाकर मार डाला। इतना ही नहीं मारने के बाद पहचान छिपाने के लिए उसका चेहरा पत्थरों से कूच डाला। पुलिस ने इस जघन्य वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है।

पिता ने लिखाई थी स्कूल से वापस न आने की रिपोर्टः नजीबाबाद के सर्किल ऑफिसर महेश कुमार ने मंगलवार (24 सितंबर) को बताया कि 19 सितम्बर को हिमालयन कॉलोनी निवासी सुरेश ने थाने में अपनी पुत्री के स्कूल से वापस न आने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद से ही पुलिस मामले की तह तक जाने में जुटी थी। सीओ के अनुसार, इस मामले में कुछ सुराग मिलने पर पुलिस ने गांव मुंडका निवासी युवक योगेश को समीपुर नहर के पास से गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने बताया कि वह मीनाक्षी की हत्या कर चुका है।

घुमाने ले गया और गला दबाकर मार डालाः सर्किल ऑफिसर महेश कुमार के अनुसार, योगेश ने पुलिस को बताया कि मीनाक्षी से वह प्यार करता था लेकिन मीनाक्षी शादी का दबाव बना रही थी। उन्होंने बताया कि योगेश के अनुसार वह 19 सितंबर को मीनाक्षी को कोटद्वार से आगे दुगड्डा मार्ग पर देवी के मंदिर ले गया और दर्शन करने के बाद नदी के किनारे गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।

https://youtu.be/kXT2lfgvKog

पहचान छिपाने के लिए पत्थर से कूचा चेहराः इतना ही नहीं हत्या करने के बाद युवक ने शव की पहचान छिपाने की भी कोशिश की। योगेश ने अपनी प्रेमिका की पहचान छिपाने के लिए उसका चेहरा पत्थर मारकर विकृत कर दिया और घर चला गया। पुलिस ने योगेश की निशानदेही पर मीनाक्षी का शव दुगड्डा मार्ग पर जंगल से बरामद किया है।