दिल्ली के कंझावला गांव में पुलिस को नाले से एक महिला की लाश मिली। पुलिस इस युवती की शिनाख्त करने में लगी थी, तब हीं पुलिस को महिला के हाथ पर एक टैटू नजर आया। लाश की हाथ पर ‘ओम’ का टैटू देख पुलिस चौक गई और इस लाश की पहचान करने के लिए पुलिस टैटू से संबंधित जानकारियां जुटाने में लग गई। इस टैटू के बारे में पूछताछ करते-करते पहुंच गई इस महिला के घर। पता चला कि इस महिला का नाम निशा है और वो महाराष्ट्र की रहने वाली है। निशा के पति की 5 साल पहले मौत हो गई थी और काम की तलाश में दिल्ली आ गई थी।
यह भी पता चला कि दिल्ली आने के बाद इस महिला की मुलाकात मलकीत नाम के एक शख्स से हुई थी। मलकीत की तलाश में पुलिस कंझावल में उसके घर पहुंची। इस मामले में कड़िया दर व जोड़ रही पुलिस अब इस शव की सच्चाई के करीब पहुंच चुकी थी। मलकीत को ट्रेस करते ही पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ शुरू कर दी। पुलिस की पूछताछ से मलकीत टूट गया और उसने बयां की हैरान कर देने वाली सच्चाई।
जानकारी के मुताबिक 26 साल का मलकीत पेशे से कैब ड्राइवर है। निशा पहले से ही शादीशुदा थी और उसे बच्चे भी थे। दिल्ली में आने के बाद निशा और मलकीत की मुलाकात हुई और दोनों के बीच प्यार की पींगे भी बढ़ीं। मलकीत अक्सर निशा के घर आता जाता था और वो निशा से शादी भी करना चाहता था। मलकीत चाहता था कि निशा अपने पहले प्रेमी से हुए बच्चों को महाराष्ट्र के किसी अनाथआलय में छोड़ दे। लेकिन निशा इस बात के लिए राजी नहीं थी। मलकीत और निशा के बीच अक्सर इस बात को लेकर विवाद भी होता था।
20 मार्च, 2019 को भी निशा और मलकीत के बीच इस बात को लेकर झगड़ा हुआ। लेकिन इसके बाद मलकीत ने सुलह के लिए निशा को एक सुनसान जगह पर बुलाया और एक बार फिर उसने निशा से कहा कि वो उसकी बात मान ले। मलकीत ने पुलिस को बताया कि जब उसकी गर्लफ्रेंड ने उसकी बात नहीं मानी तो उसने गुस्से में आकर उसकी हत्या कर दी और शव को नाले में फेंक दिया। इस मामले में पुलिस ने मलकीत के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसपर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। (और…CRIME NEWS)

