देश में ट्रिपल तलाक के खिलाफ नए कानून को काफी कठोर कर दिया गया है। लेकिन हैरानी की बात है कि अभी भी ट्रिपल तलाक के केस सामने आ रहे हैं। आगरा में निकाह के चार घंटे बाद युवती को तीन तलाक दे दिया गया। इस घटना से सदमे में आई युवती चार दिन तक दुल्हन की लिबास में दूल्हे का इंतजार करती रही। ‘द टाइम्स ऑफ इंडिया’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक आगरा की रहने वाली रुबी हाल ही में तीन तलाक का शिकार हुई है।
निकाह के महज 4 घंटे बाद उसके पति ने उसे तलाक..तलाक..तलाक कहा और वहां से चला गया। रुबी कुछ दिनों तक यह सोचकर दुल्हन के जोड़े में बैठी रही कि शायद उसके शौहर या उसके माता-पिता अपनी सोच बदलेंगे और उसे अपने साथ ले जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
दसवीं फेल रुबी आगरा में लोगों के घरों में खाना बनाने और साफ-सफाई का काम करती है और उनकी मां घर के पास ही दुकान चलाती हैं। जब वो महज 15 साल की थी तब उसके पिता का देहांत हो गया था। पांच बहन और एक भाई का परिवार बड़ी मुश्किल से अपना गुजारा करता है। जब उसके पिता जिंदा थे तब ही उसका निकाह नदीम नाम के एक युवक से तय हो गया था। शादी के पहले तक नदीम के घरवालों ने कभी भी उनसे दहेज की मांग नहीं की थी।
रुबी के मुताबिक नदीम ने उससे कभी बातचीत नहीं कि लेकिन उसके परिवार वाले अक्सर उससे दहेज की मांग करते थे। रुबी के घरवालों ने अपनी हैसियत के मुताबिक शादी में 4 लाख रुपए खर्च किये। शादी के दिन तक सबकुछ ठीक था लेकिन निकाह के महज 4 घंटे बाद ही रुबी के सुसराल वालों की तरफ से एक कार की डिमांड की गई।
रुबी के परिवार वालों ने उस वक्त कहा था कि वो उन्हें एक मोटरसाइकिल दिला सकते हैं। लेकिन दूल्हे पक्ष के लोग उस वक्त नहीं माने और आखिरकार नदीम ने रुबी को तीन तलाक दे दिया। उस वक्त रुबी के घरवालों ने नदीम को नए तीन तलाक कानून की दुहाई भी दी थी लेकिन उसके परिवार वालों ने उल्टे दुल्हन पक्ष के लोगों को धमकाया और वहां से चले गए।
इसी दिन आधी रात के वक्त रुबी के परिवार वालों ने थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई। अगले चार दिनों तक रुबी नदीम के इंतजार में शादी के जोड़े में ही रही लेकिन नदीम उसके पास लौट कर नहीं गया। इस मामले में नदीम फरार बताया जाता है। पुलिस ने उसके छोटे भाई को पकड़ा भी था लेकिन वो जल्दी ही छूट गया। अब रुबी तीन तलाक के खिलाफ कानूनी जंग लड़ रही है।
बता दें कि तीन तलाक बिल पास होने के बाद भी देश के अलग-अलग हिस्सों से ट्रिपल तलाक के मामले सामने आए हैं। यूपी के फतेहपुर, हापुड़, जौनपुर समेत कई जिलों से तीन तलाक की खबरें आई हैं। इसके अलावा हरियाणा, महाराष्ट्र और बिहार जैसे राज्यों से भी ऐसी खबरें सामने आई हैं। (और…CRIME NEWS)
