कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से एक दिल दहलाने वाली वारदात सामने आयी है। यहां रविवार (2 जून) को एक आदमी ने अपने 12 वर्षीय बेटे को जबरदस्ती पंखे से लटका दिया और पत्नी को अत्महत्या करने को प्रेरित किया। आरोपी की बेटी ने इस पूरी घटना को अपने मोबाइल फोन में कैद कर लिया। यह वारदात बेंगलुरु के एचएएल के विभूतिनगर में हुई। पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम सुरेश बाबू है, जिसकी उम्र तकरीबन 43 साल का है। वह सेल्स एक्सक्यूटिव का काम करता है और उसकी पत्नी गीताबाई पास के नजदीकी आवासीय घरों में काम करती थी।
न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार, एक चिटफंड कंपनी में पति-पत्नी ने मेहनत की कमाई जमा कर रखी थी लेकिन चिटफंड कंपनी भाग गई। कंपनी के भाग जाने के बाद दोनों काफी आर्थिक परेशानी में आ गए। उन्होंने सूदखोरों से कर्ज ले रखे थे। जब उन्हें लगा कि वे पैसे नहीं लौटा पाएंगे तो सुरेश और उसकी पत्नी ने आत्महत्या करने का निश्चय किया। साथ ही अपनी 17 वर्षीय बेटी और 12 वर्षीय बेटे वरुण को भी मारने का फैसला लिया।
तीन मिनट 47 सेकेंड के वीडियो में दिख रहा है कि सुरेश अपने बेटे को जबरदस्ती पंखे से लटका रहे हैं और उसकी पत्नी गीताबाई तथा बेटी रोते हुए आसपास घूम रहे हैं। बेटी मराठी में भाई को अकेले छोड़ देने की गुहार लगाती वीडियो में सुनाई दे रही है। यह वीडियो तब खत्म होता है जब गीता अपनी बेटी के हाथों से मोबाइल छीन लेती है। पुलिस ने अनुमान लगाया कि उसने बाद में खुद को मार लिया।
व्हाइटफिल्ड डीसीपी अब्दुल वहाद ने कहा, “सुरेश ने बताया कि जब उसने खुद को मारने की कोशिश की तो बेटी ने उसे रोक लिया।” सुरेश ने पुलिस से शुरूआती पूछताछ में बताया कि गीता ने बेटे को मार डाला और उसके बाद खुद भी आत्महत्या कर ली। हालांकि, जांच के क्रम में पुलिस ने पाया कि यह एक सामूहिक आत्महत्या का प्रयास था। सुरेश को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके ऊपर हत्या तथा आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है।