देश की राष्ट्रीय राजधानी शाहदरा के साइबर सेल थाने के अंदर बुधवार दोपहर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक व्यक्ति ने पुलिसवालों पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में पांच पुलिसकर्मी और एक होमगार्ड घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि घटना में घायल हुए पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक गंभीर घायल पुलिसवाले को एम्स में भर्ती कराया गया है। चाकूबाजी की घटना साइबर सेल थाने की तीसरी मंजिल पर हुई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, शाहदरा के साइबर सेल थाने के अंदर बुधवार दोपहर एक शख्स मौजूद था। पुलिस वालों ने बताया कि आरोपी शुरुआत में शांत रहा लेकिन कुछ देर बाद तीसरी मंजिल पर चला गया। वहां पहुंचने के बाद उसने मोबाइल से वीडियो रिकॉर्ड करना शुरू किया। जिसके बाद कुछ पुलिसवालों ने उसे मना किया।

अधिकारी के मुताबिक, शख्स वीडियो बना रहा था और और जोर-जोर से बात भी कर रहा था। तभी पुलिसकर्मियों ने उसे रुकने को कहा और वीडियो के बारे में पूछताछ करने लगे। पुलिसकर्मियों ने पूछा कि क्या कारण है, जिसके चलते वह वीडियो बना रहा है। इतने में ही आरोपी गुस्से में आ गया और उसने अपने सामने खड़े छह सुरक्षाकर्मियों पर हमला कर दिया।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने गुस्से में आकर चाकू निकाला और एक के बाद एक करके सामने खड़े छह सुरक्षाकर्मियों को घायल कर दिया। जानकारी के मुताबिक, घायलों में पांच पुलिस कांस्टेबल हैं और उनके पेट में गंभीर चोटें आई हैं। इस हमले में सभी छह घायल पुलिसकर्मी साइबर सेल थाने में ही तैनात हैं। इस घटना के बाद जैसे-तैसे आरोपी को काबू में किया।

इसके बाद अन्य अधिकारी साथी पुलिसकर्मियों को बचाने के लिए दौड़ लगाई। फिर आनन-फानन में घायलों को जीटीबी अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के हमले में एक पुलिसकर्मी के सीने पर भी चोट आई थी, जिसके बाद कहा कि उसे एम्स ट्रॉमा सेंटर में ट्रांसफर कर दिया गया है।