मुंबई में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने नौसेना के एक अधिकारी की पत्नी को वीडियो कॉल कर अश्लील हरकत की। 36 वर्षीय आरोपी शख्स ने पहले महिला को वीडियो कॉल किया और इसके बाद कपड़े उतारकर खुद को एक्सपोज किया। यह देखकर महिला काफी घबरा गई और उन्होंने अपने पति को इस बारे में जानकारी दी। इसके बाद महिला के पति ने आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। आरोपी की पहचान रविकांत तिवारी के रूप में की गई है।

आरोपी के पास से बरामद किए गए अश्लील वीडियोः कफ परेड पुलिस स्टेशन एक अधिकारी ने कहा कि आरोपी रविकांत को महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने और वीडियो कॉल पर अश्लील हरकत करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी के पास से दो सेलफोन बरामद किए गए हैं जिसमें आपत्तिजनक वीडियो हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी की अश्लील हरकत के बाद महिला काफी घबरा गई और उसने अपनी पति से शिकायत की। उन्होंने बताया कि आरोपी ने ऐसा दो बार इस अश्लील हरकत को अंजाम दिया।

National Hindi News, 18 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें

[bc_video video_id=”5975247829001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
Bihar News Today, 18 August 2019: बिहार से जुड़ीं सभी खास खबरों के लिए क्लिक करें

कंपनी का नंबर इस्तेमाल कर रहा था आरोपीः शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला कि जिस नंबर से आरोपी महिला को फोन कर रहा था वह नंबर छवि राठौर नाम की महिला के नाम से रजिस्टर्ड है। आगे जांच करने पर पता चला कि नंबर विले पार्ले में ओम लॉजिस्टिक्स कंपनी के नाम पर रजिस्टर्ड है। जांच में पता चला कि आरोपी रविकांत कंपनी के इस नंबर को इस्तेमाल कर रहा था। पुलिस ने उक्त कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों को इस बारे में जानकारी दी और रविकांत को गिरफ्तार कर लिया गया। अब पुलिस आरोपी से यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसे पीड़ित महिला का नंबर कैसे मिला और उसने महिला का नंबर क्यों लिया या फिर उसने यूं ही महिला को फोन कर दिया।