जिला मुख्यालय के केन पुल के पास से शनिवार ( 17 अगस्त) की सुबह एक प्रेमी जोड़े का शव रेलवे ट्रैक पर मिला। नगर पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) आलोक मिश्रा ने बताया कि ”केन नदी के पुल के पास रेलवे ट्रैक से पुलिस ने एक युवक और युवती के शव बरामद किए गए। दोनों की पहचान सुरेंद्र (25) और रामकली पाल (23) निवासी मवई बुजुर्ग थाना देहात कोतवाली के रूप में हुई है। लड़की की इसी साल 10 जून को शादी हो चुकी है, जबकि लड़का अविवाहित है।”
शौच के बहाने निकले थे अपने घरों सेःपुलिस उपाधीक्षक आलोक मिश्रा ने बताया कि ‘शुक्रवार की शाम दोनों शौच के बहाने अपने-अपने घरों से निकले थे। दोनों के बीच कुछ समय से प्रेम प्रसंग होने की चर्चा है। दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।’ सर्किल ऑफिसर ने कहा कि यह ‘‘ऑनर किलिंग या आत्महत्या है, इसके बारे में विस्तृत जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।’
[bc_video video_id=”5803002655001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
पहले भी सामने आ चुके हैं मामलेः इससे पहले उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा इलाके में एक प्रेमी जोड़े का शव रेलवे ट्रैक से बरामद किया गया था। मृतकों की पहचान अंकित और शालू के रुप में की गई थी। घटना की सूचना मिलने पर रेलवे और जीआरपी की टीम ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया गया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। इसके बाद मामले की जांच शुरु की गई। प्राथमिक जांच के बाद पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने मामला ऑनर किलिंग का बताया।

