मामूली सी बात पर इस शख्स का किसी के साथ झगड़ा हुआ और इसने गुस्से में आकर ऐसा कदम उठा लिया जिसे जानकर सभी दंग हैं। यह घटना उत्तर प्रदेश के नोएडा की है। जानकारी के मुताबिक लोनी के रहने वाले इमरान खान अपनी बलेनो कार से गुरुवार (2 मई, 2019) को नोएडा सेक्टर – 8 जा रहे थे। दरअसल सेक्टर -8 में इमरान के छोटे भाई एक मदरसे में शिक्षक हैं और वो उन्हीं से मिलने जा रहे थे। सेक्टर -8 के पास उनकी गाड़ी सड़क पर पैदल चल रहे दो युवकों से टच हो गई। यह बात पैदल चल रहे राहगीरों को इतना नागवार गुजरी कि उन्होंने इमरान की गाड़ी रुकवा कर उन्हें गाड़ी से बाहर खींच लिया। इसके बाद इमरान की इन दोनों से बहस होने लगी और फिर मामला हाथापाई तक जा पहुंचा।
झगड़े के दौरान एक युवक ने इमरान के दाहिने हाथ की बीच वाली ऊंगली दांत से चबाकर अलग कर दी। दर्द से कराह रहे इमरान को इन दोनों ने धमकी भी दी और वहां से फरार हो गए। जख्मी इमरान को आसपास के लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने इलाज के बाद उन्हें छोड़ दिया।
इस मामले में नोएडा सेक्टर-20 थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। जानकारी के मुताबिक इमरान से मारपीट कर उन्हें बुरी तरह जख्मी करने वाले युवकों का नाम राहुल उर्फ आकाश चौधरी और रवि चौधरी है। दोनों नोएडा के ही सेक्टर-12 के रहने वाले बताए जा रहे हैं। इस मामले में पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत उनपर केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि जल्दी ही दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इमरान को लेकर जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक दिल्ली के अशोक नगर में इमरान का एक मोबाइल दुकान है। बहरहाल अब इस मामले में पुलिस कानून के मुताबिक काम करने में जुटी हुई है। (और…CRIME NEWS)

