मुंबई में 25 साल के एक युवक ने इसलिए सुसाइड कर लिया क्योंकि ऑफिस में उन्हें सभी ‘गे’ बोलकर चिढ़ाते थे। यह मामला मुंबई का है। 25 साल के अनिकेत पाटिल ने इंजीनियरिंग और फिर एमबीए की पढ़ाई की थी। अनिकेत ने अपने सुसाइड नोट में लिखा था कि ऑफिस में उनकी सेक्शुएलिटी को लेकर सभी उनका मजाक उड़ाते थे। इस मामले में पोवई पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ सुसाइड के लिए उकसाने के आरोप में केस दर्ज किया है। एफआईआर के मुताबिक अनिकेत पाटिल जलगांव के रहने वाले थे। अनिकेत ने इंजीनियरिंग और एमबीए की पढ़ाई खत्म करने के बाद 1 साल पहले एक मल्टीनेशनल कंपनी ज्वायन किया था।

बीते 27 जून, 2019 को अनिकेत ने खुद को जहर का इंजेक्शन लगा लिया। अगले दिन पोस्टमार्टम होने के बाद पुलिस ने इसे एक्सीडेन्टल डेथ मानते हुए केस दर्ज किया। इसके बाद उनके परिजन उनका मृत शरीर अपने साथ ले गए और उनका अंतिम संस्कार भी कर दिया। 11 जुलाई, 2019 को जब परिजन अनिकेत के बैग की जांच कर रहे थे तब उन्हें इसमें रखा एक सुसाइड नोट मिला। जिससे खुलासा हुआ कि दफ्तर में उन्हें काफी प्रताड़ित किया जा रहा था।

तीन पन्नों के इस नोट में अनिकेत ने अपने साथ हुई ज्यादती के बारे में विस्तार से बताया था। उन्होंने साफ-साफ लिखा था कि उनके सेक्शुएलिटी को लेकर दफ्तर में उन्हें चिढ़ाया जाता था। उनके सहयोगी उन्हें ‘गे’ कहकर पुकारते थे। एफआईआर के मुताबिक आत्महत्या से तीन दिन पहले अनिकेत ने अपनी मां से कहा था कि वो इस नौकरी को छोड़ना चाहते हैं।

हालांकि अब परिवार वालों का कहना है कि अनिकेत ‘गे’ नहीं थे। दरअसल वो एक साधारण और धार्मिक इंसान थे। अनिकेत के पिता के मुताबिक वो अपने बेटे के लिए दुल्हन भी तलाश कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ‘मेरे बच्चे को कार्यालय में उसके सहयोगी और यहां तक कि उसके बॉस समलैंगिक कहकर टॉर्चर किया करते थे।

वो इस तरह के कमेंट से परेशान हो गया था। उसने इस मामले में HR से भी शिकायत की थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। 24 जून को उसने अपनी मां को फोन कर कहा कि वो नौकरी से इस्तीफा देने जा रहा है।’ अब इस मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने इसकी गहनता से जांच शुरू कर दी है। (और…CRIME NEWS)