उत्तर प्रदेश के बरेली में एक शख्स ने दहेज को लेकर हुए विवाद में अपनी सास की नाक ही काट दी। एक रिपोर्ट के मुताबिक यहां दहेज को लेकर शुरू हुआ पारिवारिक विवाद हिंसक झड़प में तब्दील हो गया। विवाद के दौरान शख्स ने अपनी सास पर हमला बोल दिया। घटना बरेली के नकटिया इलाके की है।
एक साल पहले हुई थी शादीः मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यहां रविवार (25 अगस्त) को घटना के बाद घायल महिला को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे सर्जरी के लिए दिल्ली रैफर किया गया। पुलिस रिपोर्ट्स के मुताबिक फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एफसीआई) में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी जी रहमान की बेटी चांद बी की शादी एक साल पहले बरेली के प्रॉपर्टी डीलर मोहम्मद अशफाक से हुई थी।
National Hindi Khabar, 26 August 2019 LIVE News Updates: देश भर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
10 लाख लेने के बाद फिर मांगा दहेजः रिपोर्ट के अनुसार रहमान ने बेटी को शादी के वक्त 10 लाख रुपए का दहेज दिया था लेकिन उसके ससुराल वालों ने फिर से 5 लाख रुपए और मांगने शुरू कर दिए। चांद ने बेटी को जन्म दिया तो ससुराल वालों ने दहेज की मांग बढ़ा दी। इसकी जानकारी मिलने के बाद रहमान अपनी पत्नी गुलशन के साथ बेटी के घर गए।
Weather Forecast States Flood Report Today Live Updates: देखें अपने राज्य में कैसा रहेगा मौसम
पहले नाक काटी, फिर कान पर हमलाः वहां विवाद शुरू हो गया जिसके बाद अशफाक ने अपनी सास की नाक काट दी। वहीं अशफाक के पिता इजहार ने चाकू से उनका कान काट दिया। इसके बाद दोनों बाप-बेटे गुलशन को बेहोशी की हालत में छोड़कर भाग निकले। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने उन्हें अस्पताल तक पहुंचाया। इस मामले में बरेली कैंट पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (IPC Sections) की धाराओं 323 (जानबूझकर परेशान करना), 326 (हथियार से घायल करना) और 504 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।