इस महिला ने अपने पति को शराब पीने से रोका तो वो आगबबूला हो गया। गुस्साए युवक ने अपनी पत्नी का सिर धड़ से अलग कर दिया। पत्नी की कटी सिर लेकर यह युवक थाने भी पहुंच गया। थाने में इस युवक को देख कर पुलिस वाले भी हक्का-बक्का रह गए। यह घटना उत्तर प्रदेश के आगरा जिले की हैं। पुलिस के मुताबिक पत्नी की हत्या का आरोप सोमवार (11-11-2019) को पत्नी का कटा हुआ सिर लेकर थाने पहुंचा था और उसना अपना जुर्म भी कबूल कर लिया।

घटना के बारे में मिली विस्तृत जानकारी के मुताबिक हत्या की यह वारदात बीते रविवार की रात की है। आगरा के एतमादूदौला इलाके में नरेश अपनी पत्नी, शांति के साथ रहता था। नरेश टीवी मैकेनिकल के तौर पर काम करता था। इन दोनों की 17 साल पहले शादी हुई थी और इन्हें तीन बेटियां तथा एक बेटा भी है।

बताया जा रहा है कि नरेश को शराब पीने की बुरी लत लगी हुई थी और इसकी वजह से अक्सर उसका अपनी पत्नी के साथ विवाद होता था। रविवार की रात को भी नरेश अपने घर पर दारू पी रहा था। नरेश की पत्नी ने जब उसे अल्कोहल पीने से मना किया तो दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया।

विवाद के दौरान गुस्साए नरेश ने एक धारदार हथियार से अपनी पत्नी का सिर धड़ से अलग कर दिया। उसने पत्नी के सिर को एक डिब्बे में रख दिया। पत्नी के धड़ को घर के कमरे में लॉक करने के बाद वो वहां से चला गया। अगले दिन जब इस कपल के बच्चों ने अपनी मां का शव को घर के एक कमरे में देखा तो इनके होश उड़ गए।

https://www.youtube.com/watch?v=fh4XGQWds9g

उस वक्त घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस भी महिला के शव को देख कर दंग रह गई थी। पुलिस ने इस मामले में आरोपी नरेश की तलाश अभी शुरू ही की थी कि वो एक डिब्बे में रखे अपनी पत्नी के कटे हुए सिर को लेकर थाने में पहुंच गया। यहां उसने पुलिस को सारी घटना के बारे में बताया। हालांकि खबर है कि नरेश ने घटना के वक्त शराब के नशे में होने से इनकार कर दिया है। उसने अपनी पत्नी पर अवैध रिश्ते रखने का आरोप लगाया है। बहरहाल अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। (और…CRIME NEWS)