बिहार के कटिहार जिले में एक शख्स ने अपनी ही मां को लाठी से पीट-पीटकर मार डाला। मामला कटिहार जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र का है। यहां के दादपुर मुसहरी गांव में बुधवार (25 सितंबर) को एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के साथ हुए विवाद के दौरान बीच-बचाव करने आई अपनी मां को ही पीटकर मार डाला। कटिहार के अनुमंडल पुलिस अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि मृतक का नाम जुलेखा खातून (65) है।

नवविवाहित पत्नी से हुआ था झगड़ाः उन्होंने बताया कि आरोपी पुत्र मोहम्मद अजीज को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है। अजीज का अपनी नवविवाहित पत्नी शबाना खातून के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया और उसने पत्नी के साथ मारपीट शुरू कर दी। उसने इस दौरान बीच-बचाव करने पहुंची अपनी मां की लाठी से बुरी तरह पिटाई की दी जिससे वह बेहोश होकर गिर पड़ीं।

बाप बोला- गलती से लगी लाठी से हुई मौतः जुलेखा को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत लाया हुआ घोषित कर दिया। पुलिस को दिए आवेदन में अजीज के पिता ने बताया कि गलती से लगी लाठी से उनकी पत्नी की मौत हो गई। लेकिन ग्रामीणों द्वारा दी गई सूचना के आधार पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मामले में आगे जांच की जा रही है।

https://youtu.be/q5wXZ3oqUWA

झगड़े का कारण अज्ञातः दोनों के बीच झगड़ा किस बात को लेकर हुआ था अभी यह स्पष्ट नहीं है, पुलिस मामले की जांच कर रही है। गौरतलब है कि बेटे द्वारा मां की हत्या किए जाने का बीते एक महीने में यह चौथा ज्ञात मामला है। इससे पहले महाराष्ट्र के एक गांव में पति-पत्नी के झगड़े में बीचबचाव करने उतरी मां को बेटे ने प्रेशर कुकर से पीट-पीटकर मार डाला था। इसके बाद दो मामले में उत्तर प्रदेश में भी सामने आ चुके हैं।